यह भी पढ़ेंः
Bisalpur water supply: पिंकसिटी को मिलेगा 24 घंटे मिलेगा बनास जल, सप्लाई का रोडमैप होगा तैयार जानकारी के अनुसार पिंकसिटी में दीपोत्सव पर्व पर रोशनी और सजावट को लेकर विद्युत भार में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में वितरण सिस्टम पर संभावित विद्युत लोड को देखते हुए विद्युत निगम ने लगभग सभी तैयारी पूरी कर ली है। दिवाली से लेकर आगामी 3 नवंबर तक विद्युत निगम के सभी फील्ड अभियंताओं के अवकाश रद्द कर उन्हे फील्ड में तैनात रहने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं निगम के आला अफसर भी विद्युत वितरण व्यवस्था की मॉनीटरिंग की कमान संभाल रहे हैं। विद्युत निगम ने सिटी सर्कल बिजली उपभोक्ताओं की बिजली शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए विभिन्न प्लेटफार्म समेत हैल्पलाइन नंबर भी सार्वजनिक रूप से जारी किए हैं जहां बिजली उपभोक्ता शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
यहां दर्ज कराएं बिजली शिकायतें
- टोल फ्री नंबर- 18001806507
- फोन नंबर- 0141- 2203000
- आइवीआरएस नंबर- 1912
- मोबाइल नंबर- 9414037085 के वाट्सऐ पर 12 अंकों का के नंबर भेजने पर
- बिजली मित्र एप
क्षेत्र नियंत्रण कक्ष अधिशासी अभियंता
वृत्त स्तर 2202762-9413391207 9413390062
खण्ड प्रथम 2231770- 9413390214 9413390064
खण्ड द्वितीय 2563181- 9413390235 9413390065
खण्ड तृतीय 2571613- 9413390252 9413390066
खण्ड चतुर्थ 2612895- 9414029406 9413390067
खण्ड पंचम 2618460- 9413390275 9413390068
खण्ड षष्ठम 2782565 9413390287 9413390069
खण्ड सप्तम 2232692- 9413390305 9413390070
यह भी पढ़ेंः
दीपोत्सव पर्व पर आतिशबाजी से पारे ने भी दिखाई गर्मी, दो तीन दिन मौसम में गर्माहट बढ़ना तय, फिर बदलेगा मौसम का मिजाज नगर निगम ने भी जयपुर शहर में दिवाली पर आतिशबाजी से संभावित आग लगने की घटनाओं पर अग्निशमन दलों को तुरंत पहुंचने के निर्देश दिए हैं। करीब 750 फायर फाइटर्स को अलर्ट मोड पर तैनात किया गया है जो शहर में चौबीस घंटे ड्यूटी करेंगे। आमजन के लिए नगर निगम ने हैल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं।
अग्निशमन केंद्र संपर्क सूत्र
- विश्वकर्मा 0141- 2332573, 2330080
- झोटवाड़ा 0141-2348852
- बिन्दायका 0141- 2240100
- 22 गोदाम 0141-2211258, 2210093
- मालवीय नगर 0141-5132101, 2755930, 8764880030
- सीतापुरा 8764879779
- मानसरोवर 0141-2395566, 8764879778
- जगतपुरा 8764880100
- बनीपार्क 0141-2201898, 2203518
- घाटगेट 0114- 2609984, 2567967, 2615550
- आमेर 0141-2531282
-चौगान 0141-2411970, 9024829349