Electricity Crisis: प्रदेश के थर्मल पावर प्लांट में कोयला संकट गहराता जा रहा है। 23 यूनिट में से दस में केवल एक दिन का कोयला बचा है। इनसे हर दिन 2500 मेगावाट बिजली मिल रही है।
जयपुर•Jan 16, 2024 / 09:36 am•
Akshita Deora
Rajasthan News: प्रदेश के थर्मल पावर प्लांट में कोयला संकट गहराता जा रहा है। 23 यूनिट में से दस में केवल एक दिन का कोयला बचा है। इनसे हर दिन 2500 मेगावाट बिजली मिल रही है। इसके अलावा बाकी यूनिट में भी 2 से 4 दिन के कोयले का स्टॉक है। इस बीच छत्तीसगढ़ में आवंटित खदान से खनन में एक बार फिर अड़ंगा लगने से परेशानी और बढ़ गई है।
ऐसे हालात में प्रदेश को बिजली संकट से बचाने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सक्रिय हो गए हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय और केंद्रीय कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी को पत्र लिखकर सहयोग की जरूरत जताई है। अभी पावर प्लांट के लिए हर दिन करीब 28000 मीट्रिक टन कोयले की कमी है। एक दिन भी कोयला सप्लाई रुकी तो यूनिट से उत्पादन ठप हो जाएगा। अतिरिक्त कोयला के लिए कोल इंडिया कंपनी को कहा गया है।
Hindi News / Jaipur / बिजली उपभोक्ताओं को लगेगा बड़ा झटका, प्रदेश में बिजली उत्पादन के लिए गहराया कोयला संकट