जयपुर डिस्कॉम प्रशासन ने दावा किया है कि जयपुर शहर में पहली बार इतनी विद्युत खपत रिकॉर्ड की गई है। इसके बाद डिस्कॉम अलर्ट हो गया है। प्रशासन ने अभियंताओं को सभी फीडर पर राउंड-द-क्लॉक मॉनिटरिंग के निर्देश दिए हैं।
राजस्थान को भी फिलीपींस जैसे कानून की दरकार, 10 पेड़ लगाने पर दी जाती है स्नातक की डिग्री इससे पहले पिछले साल 5 जून को 222.91 लाख यूनिट बिजली खपत रिकॉर्ड की गई थी। हालांकि, अब भी कई इलाकों में बिद्युत ट्रिपिंग की शिकायत आ रही है। कई इलाकों में आए दिन बिजली गुल होने से लोग परेशान हैं। अन्य इलाकों में भी बिजली की आंख- मिचौली चल रही है।
मशहूर डांसर Queen Harish का निधन, एक लड़का जो लड़की के रूप में डांस कर छा गया दुनिया में यह स्थिति तब है जब जयपुर डिस्कॉम ने विद्युत सप्लाई तंत्र के बेड़े को और ज्यादा मजबूत बनाने का दावा किया है। उधर, सुधार कार्य के नाम पर शटडाउन की प्रक्रिया लगातार चल रही है। जयपुर शहर मेे पिछले एक माह में 40 लाख यूनिट बिजली की मांग बढ़ गई।
खुशखबरी: इस साल होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान माह———————— विद्युत खपत
दिसम्बर————— 113 लाख यूनिट
जनवरी———————117 लाख यूनिट
फरवरी———————114 लाख यूनिट
मार्च———————— 144 लाख यूनिट
अप्रेल————————179 लाख यूनिट
मई————————— 228 लाख यूनिट
दिसम्बर————— 113 लाख यूनिट
जनवरी———————117 लाख यूनिट
फरवरी———————114 लाख यूनिट
मार्च———————— 144 लाख यूनिट
अप्रेल————————179 लाख यूनिट
मई————————— 228 लाख यूनिट
(विद्युत खपत का आंकड़ा माह में एक दिन की अधिकतम खपत है) ये खबरें भी जरूर पढ़ें राजस्थान में भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत, देखें तस्वीरें