जयपुर

पोस्टर विवाद को लेकर किसान माधुराम ने दर्ज कराया मामला , दो दिन से कोई कार्यवाही नहीं

Poster Controversy :भाजपा के पोस्टर में फोटो लगाने के विवाद पर रामदेवरा क्षेत्र के किसान माधुराम ने रामदेवरा थाने में मानहानि की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने रोजनामचे में रपट दर्ज की है।

जयपुरOct 12, 2023 / 08:53 am

Nupur Sharma

जयपुर। Poster Controversy :भाजपा के पोस्टर में फोटो लगाने के विवाद पर रामदेवरा क्षेत्र के किसान माधुराम ने रामदेवरा थाने में मानहानि की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने रोजनामचे में रपट दर्ज की है। रामदेवरा थानाधिकारी खमाराम बिश्नोई के अनुसार सोमवार को किसान माधुराम की ओर से उसके पुत्र भूरा राम ने रामदेवरा थाने में मानहानि की शिकायत दी है। इस शिकायत पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर सकती, मानहानि के लिए कोर्ट में ही दावा किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें

Rajasthan Election 2023: मंत्री जाहिदा को टिकट नहीं देने की मांग, डोटासरा से मिले स्थानीय लोग

इस बारे में पेश प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि किसान माधुराम को 6 अक्टूबर को भाजपा की ओर से उसकी इजाजत के बिना उसका फोटो पोस्टर पर लगाने की सूचना मिली। भाजपा की ओर से यह पोस्टर पूरे राजस्थान में लगाया गया है। भाजपा के पोस्टर पर लिखा गया है कि 19 हजार किसानों की जमीन नीलाम हुई है। रामदेवरा थाने में पेश प्रार्थना पत्र में भाजपा के इस कथन को झूठा बताया है, जिससे उसकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचने की शिकायत की है। प्रार्थना पत्र में कहा कि उसके पास 200 बीघा ज़मीन है और उसकी कोई जमीन नीलाम नहीं हुई।

Hindi News / Jaipur / पोस्टर विवाद को लेकर किसान माधुराम ने दर्ज कराया मामला , दो दिन से कोई कार्यवाही नहीं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.