जयपुर

डाक विभाग अब कार -बाइक का भी करेगा बीमा

डाक विभाग का दो कंपनियों से करार

जयपुरJul 02, 2021 / 11:34 pm

Bhavnesh Gupta

डाक विभाग अब कार -बाइक का भी करेगा बीमा

जयपुर। डाक विभाग अब कर और बाइक का इश्योरेंस भी करेगा। उसके लिए विभाग ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का दो इंश्योरेंस कंपनियों से करार हुआ है। विभाग 5 से 17 जुलाई तक विशेष अभियान चलाएगा।जयपुर नगर मंडल में प्रवर अधीक्षक प्रियंका गुप्ता के अनुसार सिटी मंडल के अंतर्गत आने वाले 65 पोस्टमेन और ग्रामीण डाक सेवक का प्रशिक्षण पूरा हो चुका है। ये पोस्टमेन अब उपभोक्ताओं को उनके घर पर ही कार व बाइक का इश्योरेंस कराने की सुविधा देंगे। साथ ही अन्य पोस्टमेन का प्रशिक्षण भी अंतिम चरण में है। इसके लिए उपभोक्ता को अपने नजदीकी डाकघर में संपर्क करना होगा। साथ ही संबंधित डाकिए से भी संपर्क किया जा सकता है।
देशभर के डाकघरों में आम लोगों से जुड़ी सेवाएं मुहैया कराने की है तैयारी
डाक विभाग की नई सुविधाओं में आधार (Aadhar) सेवाएं, जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र (Birth/Death Certificate), वोटर आईडी (Voter ID), पेंशन (Pension), रोजगार संबंधी सेवाएं शामिल हो सकती है।

Hindi News / Jaipur / डाक विभाग अब कार -बाइक का भी करेगा बीमा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.