जयपुर

डाक सेवाएं फंड की कमी से चरमराई, कर्मचारियों में बढ़ा गुस्सा

कर्मचारियों ने वेतन भत्ते अटकने और वर्कलोड बढ़ने पर जताया विरोध

जयपुरMar 11, 2023 / 03:09 pm

Manish Chaturvedi

डाक सेवाएं फंड की कमी से चरमराई, कर्मचारियों में बढ़ा गुस्सा

जयपुर। डाक विभाग के कार्मिको को समय पर वेतन और भत्ते नहीं मिलने पर शुक्रवार डाक कर्मचारियों के विभिन्न संगठनों ने मिलकर विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारी यूनियन के परिमंडल सचिव ने बताया कि राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत डाक कर्मचारियों की कमी चलते वर्क लोड बढ़ा है लेकिन वेतन समय पर नहीं मिला रहा। जिसके चलते कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिसका मुख्य कारण है विभाग द्वारा फंड जारी नहीं करना। फंड जारी न किए से डाक कर्मचारियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
उन्होंने बताया आकस्मिक भुगतान वाले अधिकारियों और डीआरएम को कामकाजी वेतन का भुगतान, जीडीएस विकल्प कई महीनों से रुके हुए हैं। लेकिन विभाग कर्मचारियों प्रति उदासीन दिख रहा है, कर्मचारियों के दृष्टिकोण की परवाह किए बिना अवास्तविक लक्ष्य निर्धारित कर रहा है। वहीं कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए एनपीएस को बंद कर ओपीएस लागू करने की भी मांग रखी। इस दौरान रीजनल सचिव के के पांचाल सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Hindi News / Jaipur / डाक सेवाएं फंड की कमी से चरमराई, कर्मचारियों में बढ़ा गुस्सा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.