जयपुर

राजधानी जयपुर में फिर बढ़ा प्रदूषण स्तर,खराब हुई जयपुर की हवा

अलसुबह शास्त्री नगर में 280 के करीब पहुंचा एक्यूआई स्कोर तो कमिश्नरेट पर 250

जयपुरNov 13, 2019 / 09:55 am

HIMANSHU SHARMA



जयपुर
दिल्ली की तर्ज पर अब जयपुर भी जहरीली धुंध के साए में आ गया है। यहां पर भी प्रदूषण खराब स्थिति में पहुंच गया हैं। जयपुर के शास्त्री नगर में एक बार फिर एक्यूआई स्कोर आज सुबह खराब स्थिति में पहुंच गया हैं। यहां पर सुबह नौ बजे एक्यूआई स्कोर 280 दर्ज किया गया जो की प्रदूषण का खराब स्तर माना जाता हैं। इसके अलावा जयपुर कमिश्ननेट पर लगे पॉल्यूशन मीटर में एक्यूआई स्कारे 250 दर्ज किया गया जो मध्यम खराब माना जाता हैं। वहीं आदर्श नगर में 141 एक्यूआई दर्ज किया गया। हालांकि जयपुर का प्रदूषण खराब स्थिति में पहुंचने के करीब है लेकिन सुबह खराब के स्तर के नजदीक पहुंच गया हैं। दोपहर में जयपुर का एक्यूआई स्कोर 300 के स्तर को पार कर सकता हैं। जानकारों की माने तो ऐसा पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने, तापमान में आई कमी और धीमी गति से चल रही हवा के कारण हुआ हैं। उत्तर से चलने वाली हवाओं का असर कमजोर होने से आज शहर में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया हैं। गौरतलब है कि एक्यूआई 0-50 होने पर इसे अच्छी श्रेणी का माना जाता है। वहीं 51-100 को संतोषजनक, 101-200 को मध्यम, 201-300 को खराब माना जाता है। तो एक्यूआई 301-400 को अत्यंत खराब, 401-500 को गंभीर माना जाता है500 से ऊपर एक्यूआई को बेहद गंभीर और आपात श्रेणी का माना जाता है। मौसम विभाग से जुड़े सूत्रों की माने तो ऐसे ही हवा का रुख रहने की संभावना है। अगर इसी तरह हवा का रुख रहा तो अगले 2 दिनों तक ऐसे ही हालात रहेंगे। हालांकि 15 नवंबर के बाद प्रदूषण के स्तर में सुधार आ सकता हैं।

Hindi News / Jaipur / राजधानी जयपुर में फिर बढ़ा प्रदूषण स्तर,खराब हुई जयपुर की हवा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.