उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बताएं कि लद्दाख में अभी केवल 2 जिले हैं, जिन्हें बढ़ाकर केंद्र सरकार ने 7 कर दिया है। जिलों की संख्या 5 गुना की जा रही है। वहीं देश के सबसे बड़े राज्य राजस्थान ने नए जिलों को समीक्षा के नाम पर खत्म करनी की कोशिश चल रही है। कहा जा रहा है कि छोटे जिले बनाने से नुकसान हो रहा है, जबकि प्रतापगढ़ जैसा छोटा जिला भाजपा की सरकार के कार्यकाल में ही बना था। केंद्र की भाजपा कह रही है कि लद्दाख में छोटे जिले बनाने से विकसित और समृद्ध लद्दाख बनेगा।