कहां से आया…कहां को जाएगा
नाकाबंदी में तैनात पुलिसकर्मी सबसे पहले यह तस्दीक करते हैं कि चालक नशे में है या नहीं। फिर वाहन सवार लोग कहां से आए हैं और कहां पर जाएंगे, यह पूछते हैं और वाहन का नंबर और चालक का मोबाइल नंबर नोट करते हैं। शक होने पर चालक और उसमें सवार लोगों की फोटो खींचते हैं। कार में अकेले व्यक्ति, कार सवार सभी युवा होने पर और संदिग्ध लगने पर फोटो खींची जा रही है। यह भी पढ़ें
अगले 90 मिनट में झमाझम बारिश का डबल अलर्ट, इन जिलों के लिए आई चेतावनी, IMD ने दिया Orange Alert
अपराधी बचने के लिए रखते हैं महिलाओं को साथ
1. गोगामेड़ी हत्या के लिए प्रेमिका के साथ कार में ले गया था हथियारश्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के लिए नितिन फौजी व रोहित राठौड़ को हथियार जगतपुरा से उपलब्ध करवाए गए थे। कोटा के हिस्ट्रीशीटर महेन्द्र मेघवाल ने प्रेमिका पूजा सैनी को साथ रखकर कार में हथियारों की तस्करी की थी। हत्याकांड के बाद पुलिस ने पूजा को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि महेन्द्र भाग गया था। पुलिस पहले नाकाबंदी में युवती या फिर परिवार को साथ देखकर बिना तस्दीक के जाने देती थी। इसी की आड़ में महेन्द्र ने काफी हथियारों की तस्करी की। वह एके-47 तक सप्लाई कर चुका था।
यह भी पढ़ें