
आरोप : जयपुर पुलिस ने बरती लापरवाही, बदमाशों ने कर डाला ड्राइवर का मर्डर
जयपुर। राजधानी जयपुर में एक ड्राइवर की हत्या का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस पर लापरवाही बरतने के आरोप लगे है। आरोप है कि बदमाशों ने एक ड्राइवर को धमकी दी थी। पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत पुलिस को दी थी। लेकिन पुलिस ने समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की। नतीजा यह हुआ कि चार दिन बाद लापता ड्राइवर का शव मिला। जिसके बाद लोग आक्रोशित हो गए। मामला रामनगरिया थाना इलाके का है। अब पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। वहीं परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में लापरवाही बरती है। शुक्रवार रात तक परिजन और अन्य लोग थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन करते रहे।
बता दें कि कुंदनपुरा फाटक रेलवे ट्रेक पर क्षत-विक्षत हालत में शुक्रवार दोपहर ऑटो ड्राइवर अमिताभ मीणा का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पिछले 4 दिन से लापता होने पर रामनगरिया थाने में उनकी गुमशुदगी दर्ज करवाई हुई थी। गुमशुदगी दर्ज करवाने के अगले दिन घर पर बदमाश धमकी देकर गए थे। दौसा निवासी अमिताभ मीणा कुंदनपुरा फाटक के पास अपनी पत्नी और छोटे भाई के साथ किराए के मकान में रहता था। 26 दिसम्बर को अमिताभ बिना बताए घर से निकल गया था। काफी ढूंढने के बाद भी नहीं मिलने पर परिजनों ने रामनगरिया थाने में अमिताभ की गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। 27 दिसम्बर को अमिताभ के घर पर राहुल राजवंशी नाम का व्यक्ति धमकी देने पहुंचा था। अमिताभ की पत्नी के शोर मचाने पर आवाज सुनकर आए पड़ोसियों को देखकर बदमाश भाग गए। भागते समय एक बदमाश का मोबाइल भी मौके पर गिर गया था।
परिजनों का आरोप है कि धमकी देकर गए बदमाश का मोबाइल उन्हें मिला था। बदमाशों की कार के नंबर भी नोट किए गए थे। रामनगरिया थाने में धमकी देने आए बदमाशों की शिकायत करने अमिताभ की पत्नी और छोटा भाई गई थे। पुलिस ने शिकायत करने के बाद भी रिपोर्ट नहीं लिखी। अमिताभ की हत्या कर शव को रेलवे ट्रेक पर फेंका गया है। पुलिस ने समझाइस कर प्रदर्शन कर रहे लोगों को शांत करवाया। अब पुलिस हत्यारों की तलाश में लगी है।
Published on:
30 Dec 2023 02:39 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
