यह भी पढ़ें
आपके फोन में भी गायब होता है नेटवर्क तो सावधान! ऐसे हो सकता साइबर अटैक
देखरेख करने वाले ने दिया घटना की अंजामअतिरिक्त पुलिस आयुक्त कैलाश चन्द्र विश्नोई ने कहा कि अपहरण व हत्या करने वाले आरोपियों का मकान मालिक ने पुलिस वेरिफिकेशन नहीं करवा रखा था। अब चित्रकूट में बुजुर्ग महिला की देखरेख के लिए रखा गया बिहार के कटिहार निवासी पंकज कुमार दास इस वारदात को अंजाम दे गया। यहां भी नौकर का पुलिस वेरिफिकेशन नहीं करवाया गया था। थानाधिकारी गुंजन सोनी ने कहा कि कई लोग तो ऐसे हैं कि किराएदार और नौकर से आधार कार्ड लेकर समझते हैं कि उसका वेरिफिकेशन हो गया।
यह भी पढ़ें
7 साल से धरने पर बैठे हैं इन 6 गांवों के लोग, खुद खेतों के बीच नहर, लेकिन नहीं ले सकते पानी
आयुक्तालय ऐप पर कर रहा कामपुलिस आयुक्तालय नौकर व किराएदार के वेरिफिकेशन के लिए ऐप बनाने पर काम कर रहा है। इस एप पर नौकर व किराएदारों की पूरी जानकारी व फोटो अपलोड की जा सकेगी।