scriptशादी करने एक जिले से दूसरे जिले पहुंचा दूल्हा… उससे पहले दुल्हन को ले गई पुलिस… | Police took minor girl before marriage | Patrika News
जयपुर

शादी करने एक जिले से दूसरे जिले पहुंचा दूल्हा… उससे पहले दुल्हन को ले गई पुलिस…

इस बीच शादी में आए मेहमानों को भी पुलिस ने रात के समय चलता कर दिया।

जयपुरNov 29, 2021 / 12:38 pm

JAYANT SHARMA

fake marriage case of surat Cheater Bride

fake marriage case of surat Cheater Bride

जयपुर
टोंक में रहने वाली 16 साल की बच्ची ने देवउठनी एकादशी पर हुए अपने जबरन विवाद से किनारा कर लिया और एसपी की शरण में आ पहुंची। उसे बाल कल्याण समिति भेजा गया। इसी तरह बूंदी में भी देर रात इसी तरह का मामला सामने आया है।
जब बाल कल्याण समिति की टीम एक और बच्ची को लेकर आई है। बताया जा रहा है कि बंूदी में रविवार रात एक सोलह साल की बच्ची का जबरन विवाह किया जा रहा था। बारात कोटा ग्रामीण क्षेत्र में स्थित कोटड़ा गांव से बूंदी के लाखेरी पहुंची। वहां दुल्हन और दूल्हा एक दूसरे को चुनते इससे पहले ही सीडब्ल्यू सी यानि बाल कल्याण समिति की टीम वहां आ पहुंची। साथ में पुलिस भी मौजूद रही।
इस दौरान दुल्हन से बातचीत की और बाद में दुल्हन को अपने साथ ले गई। उसे बाल आश्रम में रखा गया है। वहीं दूल्हे को पाबंद करने के साथ ही दुल्हन के पिता को भी पुलिस ने सख्ती से पाबंद किया है कि वे बेटी की जायज उम्र होने तक शादी नहीं करें। इस बीच शादी में आए मेहमानों को भी पुलिस ने रात के समय चलता कर दिया। पुलिस और बाल कल्याण समिति की टीम को अज्ञात लोगों ने इस विवाद की सूचना दी थी।

Hindi News / Jaipur / शादी करने एक जिले से दूसरे जिले पहुंचा दूल्हा… उससे पहले दुल्हन को ले गई पुलिस…

ट्रेंडिंग वीडियो