स्टंट करते हुए मारी पुलिसकर्मी को टक्कर
गुरुवार दोपहर जवाहर सर्किल थाना क्षेत्र में एक युवक, रामलखन मीना (25), अपनी बाइक से खतरनाक स्टंट कर रहा था। जेएलएन मार्ग स्थित एक मॉल के बाहर, वह एक टायर पर बाइक चला रहा था और इस स्टंट का वीडियो शूट करवा रहा था। पास में मौजूद पुलिसकर्मी ने जब उसे पकड़ने की कोशिश की, तो युवक ने बाइक घुमाकर पुलिसकर्मी को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद पुलिसकर्मी सड़क पर गिर गए, और रामलखन मौके से फरार हो गया। यह पूरी घटना वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने कैमरे में रिकॉर्ड कर ली, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
यह भी पढ़ें