जयपुर

अब राजसमंद में बड़ा कांड, गैंगस्टर्स को पुलिस ने बीच सड़क गोली मार दी, कार खुली तो होश उड़ गए पुलिस के

दरअसल राजसमंद जिले के केलवा थाना इलाके मं हाइवे नंबर आठ पर बीती रात एक कारोबारी का अपहरण कर लिया गया। वह अपने घर की ओर जा रहे थे इस दौरान कार में आए दो बदमाश जबरन उन्हें उठा ले गए। पुलिस को इस बारे में सूचना मिली तो पुलिस एक्शन मोड पर आ गई।

जयपुरFeb 04, 2023 / 08:06 am

JAYANT SHARMA

Demo pic


जयपुर
राजस्थान में लगभग हर दिन गोलियां चल रही हैं इन दिनों। कभी पुलिस और गैंगस्टर्स के बीच तो कभी बदमाशों के दो गुटों के बीच। लगातार बढ़ रही वारदातों के चलते पुलिस ने भी अब अपना वर्किंग स्टाइल बदल दिया है। नए डीजीपी के आने के बाद पुलिस धडाधड़ एक्शन ले रही है। फिर चाहे धौलपुर हो, जयपुर हो या फिर अब राजसमंद हो। बदमाशों के पीछे हाथ धोकर पड चुकी है पुलिस।

बीती रात राजसमंद में भी बड़ी वारदात हुई है। पुलिस और बदमाशों के बीच गोलियां चली है। दो बदमाशों ने पुलिस पर फायर किए हैं और जवाबी फायरिंग में वे घायल हुए हैं। दोनो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है भारी सुरक्षा के बीच…..। दरअसल राजसमंद जिले के केलवा थाना इलाके मं हाइवे नंबर आठ पर बीती रात एक कारोबारी का अपहरण कर लिया गया। वह अपने घर की ओर जा रहे थे इस दौरान कार में आए दो बदमाश जबरन उन्हें उठा ले गए। पुलिस को इस बारे में सूचना मिली तो पुलिस एक्शन मोड पर आ गई।
सूचना मिली थी कि किशन रेबारी नाम के कारोबारी को उठाया गया है। वह एक कार में है और कार हाइवे की ओर जा रही है। पुलिस ने जेसीबी, ट्रक और अन्य बड़े वाहनों को हाइवे पर खड़ा कर दिया और फोर लेन रोड को रोक दिया। इस दौरान वह कार भी आती दिखाई दी जिसमें कारोबारी था। उदयपुर पुलिस पीछे लगी हुई थी और राजसमंद पुलिस ने आगे से रास्ता बंद कर दिया था। ऐसे में जब बदमाश दोनो ओर से घिर गए तो वे कार बैक लेकर भागने की तैयारी में थे, इसी दौरान कार बेकाबू हो गई और डिवाईडर पर चढ़ गई। उसके बाद कार वहीं फंस गए।
उदयपुर पुलिस कार के नजदीक जाने लगी तो उसमें से बदमाशों ने गोली चला दी। जवाब में पुलिस ने भी फायर किए। बताया जा रहा है कि दोनो बदमाशों को गोली लगी है। गनीमत रही कि कार में कारोबारी को चोट नहीं लगी। पुलिस ने ही दोनो बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया है। उनका नाम दीपक मेनारिया और किशन मेनारिया है। दोनो के पास से तीन पिस्टल और कारतूस बरामद किए गए हैं। केलवा में अस्पताल में दोनो भर्ती हैं और इलाज जारी है।

Hindi News / Jaipur / अब राजसमंद में बड़ा कांड, गैंगस्टर्स को पुलिस ने बीच सड़क गोली मार दी, कार खुली तो होश उड़ गए पुलिस के

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.