जयपुर

समाजकंटकों को काबू करने के लिए पुलिस तैयार, झोटवाड़ा सर्कल में बनाई विशेष टीम

झोटवाड़ा सर्कल के लोगों के लिए अच्छी खबर है। चेन स्नेचिंग, छेड़छाड़ और छीना-झपटी की वारदातों को रोकने के लिए पुलिस ने विशेष टीम बनाई है। मुरलीपुरा, करधनी, झोटवाड़ा व कालवाड़ थाना क्षेत्रों में यह टीम समाजकंटकों पर लगातार नजर रखेगी।

जयपुरJun 16, 2023 / 07:41 pm

Devendra

जयपुर. झोटवाड़ा सर्कल के लोगों के लिए अच्छी खबर है। चेन स्नेचिंग, छेड़छाड़ और छीना-झपटी की वारदातों को रोकने के लिए पुलिस ने विशेष टीम बनाई है। मुरलीपुरा, करधनी, झोटवाड़ा व कालवाड़ थाना क्षेत्रों में यह टीम समाजकंटकों पर लगातार नजर रखेगी। इसके लिए थाना इलाकों मे स्थित मुख्य बाजार व अन्य स्थान चिन्हित किए गए है। इसके अलावा अपराधिक वारदातों में सक्रिय रहे लोगों पर भी यह टीम नजर रखेगी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान सीमित समय के लिए नही होगा। इलाके में विशेष नाकाबंदी कर संदिग्ध लोगों की तलाशी ली जाएगी।
टीम में प्रत्येक थाना पुलिस के चार जवान
विशेष टीम में प्रत्येक थाना पुलिस के चार जवान शामिल किए गए गए हैं। यह टीम समय-समय पर इलाके में नाकाबंदी करेगी। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर वाहन चोर, नकबजन व सार्वजनिक स्थान पर नशा करने वालों की पहचान कर उन पर कार्रवाई करेगी। वहीं थानाधिकारियों को भी क्षेत्र में ज्यादा समय गश्त करने के निर्देश दिए गए हंै।

पावर बाइक पर रहेगी विशेष नजर
छेड़छाड़, छीना-झपटी जैसे अधिकतर अपराध में पावर बाइक का उपयोग किया जाता है। ऐसे में क्षेत्र में पावर बाइक रखने वालों की पुलिस सूची तैयार कर उन पर नजर रखेगी। वहीं नाकाबंदी के दौरान भी पावर बाइक पर विशेष नजर रखी जाएगी। अपराध में सक्रियता का शक होने पर पावर बाइक को जब्त कर कार्रवाई की जाएगी।

मादक पदार्थ की बिक्री को रोकना चुनौती
पुलिस टीम के लिए इस क्षेत्र में मादक पदार्थ की बिक्री को रोकना चुनौती है। वजह है कि क्षेत्र में कई स्पोट पर मादक पदार्थ की बिक्री होने की बात सामने आ रही है। यह लोग मादक पदार्थ की पुडिय़ां वाहनों में लेकर आते हैं और सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर बेच देते हैं। इनके ग्राहक भी तय होते हैं। ऐसे में बात पुलिस तक नहीं पहुंच पाती है। ऐसे में पुलिस की टीम संदिग्ध हालात में खड़े वाहनों की तलाशी लेगी। साथ ही होटलों में होने वाली पार्टियों में उपयोग किए जाने वाले नशे पर भी नजर रखेगी।

ये मुख्य स्थान
थाना करधनी
– कालवाड़ एड पोस्ट
– नो दुकान
– बैद जी का चौराहा निवारु रोड

थाना झोटवाड़ा
– खाती रोड बाजार
– हायपर सीटी के पास
– कांटा चौराहा
– खिरणी फाटक

थाना मुरलीपुरा
– अलका तिराहा
– नाढी का फाटक
– मुरलीपुरा स्कीम

थाना विद्याधर नगर
– पुराना विद्याधर नगर
– नेशनल हैंडलूम के पास
– सेंटर स्पाईन के पास
– बियानी कॉलेज

फैक्ट फाइल
– 4 पुलिसकर्मी होंगे एक टीम में
– 3 से 4 बार थाना अधिकारी करेंगे इलाके का दौरा
– 1 दर्जन से ज्यादा स्थान चिन्हित प्रत्येक थाना क्षेत्र के
– 5-7 मामले रोजाना आ रहे लूट के
– 5-6 मामले आ रहे बाइक चोरी के

– थाना इलाके में मादक पदार्थ बेचने वाले व महिलाओं से छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस टीम चिन्हित स्थानों पर विशेष निगरानी रखेगी।
हीरालाल सैनी, थानाधिकारी करधणी
– थाना इलाके में बेहतर कानून व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए पुलिस सदैव तैयार रहती है। संदिग्धों पर कार्रवाई की जा रही है।
घनश्याम राठौड़, थानाधिकारी झोटवाड़ा
– आम जन सुरक्षित रहे इसके लिए पुलिस इलाके में गश्त और नाकाबंदी करती है। अपराधी पुलिस गिरफ्त में आए इसके लिए जनता को भी सहयोग करना चाहिए।
हवा सिंह, थानाधिकारी मुरलीपुरा
– थाना क्षेत्र में स्थित कॉलेज व स्कूलों के बाहर विषेश निगरानी रखी जा रही है। इसके अलावा मनचलो पर रोजाना कार्रवाई की जा रही है। इससे छेड़छाड़ की घटनाओं में कमी देखी जा रही है।
विरेंद्र कुरील, थानाधिकारी विद्याधर नगर

Hindi News / Jaipur / समाजकंटकों को काबू करने के लिए पुलिस तैयार, झोटवाड़ा सर्कल में बनाई विशेष टीम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.