जयपुर

आनलाइन के सबसे बड़े ठगी वाले गांव में पुलिस का छापा 14 ठग गिरफ्तार

भरतपुर के मेवात में ठगों के गांव कठोल में पुलिस ने रात भर दबिश देकर करीब 14 ऑनलाइन ठगी के आरोपियों को हिरासत में लेकर अवैध हथियार, मोबाइल फोन एवं फर्जी सिम सहित अन्य सामान बरामद किया है। इनमें दो नाबालिग भी शामिल हैं। एएसपी हिम्मत सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पहाड़ी थाना क्षेत्र के गांव कठोल में दबिश दी गई। 14 लोगों को पकड़ा गया, नौ आरोपियों को गिरफ्तार और दो को निरुद्ध किया गया है। तीन से पूछताछ की जा रही है।

जयपुरFeb 05, 2023 / 10:17 pm

Anand Mani Tripathi

भरतपुर के मेवात में ठगों के गांव कठोल में पुलिस ने रात भर दबिश देकर करीब 14 ऑनलाइन ठगी के आरोपियों को हिरासत में लेकर अवैध हथियार, मोबाइल फोन एवं फर्जी सिम सहित अन्य सामान बरामद किया है। इनमें दो नाबालिग भी शामिल हैं। एएसपी हिम्मत सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पहाड़ी थाना क्षेत्र के गांव कठोल में दबिश दी गई। 14 लोगों को पकड़ा गया, नौ आरोपियों को गिरफ्तार और दो को निरुद्ध किया गया है। तीन से पूछताछ की जा रही है।

हथियार भी बरामद
इनके कब्जे से सिम, एटीएम, चेक बुक, दो अवैध कट्टेे 315, एक पिस्टल, 21 कारतूस बरामद कर ठगी मे उपयोग लेने वाले उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस ने कहा कि अवैध हथियार के साथ चेहरा छुपा कर फोटो डालने वालों को शीघ्र बेनकाब किया जाएगा। कार्रवाई के दौरान पुलिस की करीब दो दर्जन गाड़ी के साथ पहाड़ी के थाना प्रभारी शिवलहरी मीणा, गोपालगढ़, कामां, जुरहरा, डीग, कैथवाड़ा, महिला कांस्टेबल एवं आरएसी के जवान आदि थाने का पुलिस जाब्ता मौजूद था।


ये किए गिरफ्तार
जमशेद उर्फ जमशी पुत्र ममरेज, सरफराज, हासिम पुत्र अख्तार हुसैन, मुबारिक पुत्र उमरदीन अब्बास, साहिब पुत्र उम्मरदीन, रिजवान पुत्र जुबेर, इरसाद पुत्र हारुन, हारिस पुत्र हारून जाति मेव निवासी कठोल को गिरफ्तार किया है।


इनका कहना है

पकड़े गए आरोपियों में मुखबिर कोई नहीं था। सर्चिंग के दौरान हथियार भी मिले हैं। पुलिस ने रातभर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। आगे भी पूरी मॉनीटरिंग की जा रही है।
– श्याम सिंह, पुलिस अधीक्षक भरतपुर

Hindi News / Jaipur / आनलाइन के सबसे बड़े ठगी वाले गांव में पुलिस का छापा 14 ठग गिरफ्तार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.