प्रताप नगर निवासी नरेश पारीक का मोबाइल 26 जनवरी को हल्दीघाटी मार्ग से लुटेरे छीन ले गए। परिवादी थाने पर लूट की रिपोर्ट दर्ज कराने गया, लेकिन पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की।
आकाशीय बिजली से मृतकों को 5-5 लाख की आर्थिक सहायता देगी भजनलाल सरकार
विद्युत नगर निवासी प्रांजल 25 जनवरी को मोती डूंगरी गणेश मंदिर में दर्शन करने आए। मंदिर के बाहर व अंदर काफी भीड़ थी। किसी ने उनकी जेब में रखा मोबाइल निकाल लिया। मोबाइल चोरी होने का पता चलने पर मोती डूंगरी थाने पहुंचे, जहां पर पुलिस ने पहले से प्रिंट किया हुआ गुमशुदगी का परर्फोमा पकड़ा दिया। चोरी की बजाय गुमशुदगी दर्ज कर ली।
अजमेर रोड 200 फीट चौराहा से बाइक सवार दो लुटेरे 23 सितम्बर 2023 को मितुल जैन का हाथ से मोबाइल छिन ले गए थे। परिवादी करणी विहार थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने पहुंचा, जहां से उसे श्याम नगर थाने भेज दिया। श्याम नगर थाने में पहुुचने पर पुलिस ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कर ली। लेकिन आज तक मोबाइल तलाशने का प्रयास तक नहीं किया गया।
राजस्थान के पैरालंपिक खिलाड़ी देवेन्द्र झाझड़िया को मिली ‘कमान’, अब संभालेंगे ये बड़ी ज़िम्मेदारी
यह भी गौर करने वाली बात है कि प्रदेश में कई जिला पुलिस ने चोरी-लूट के बड़ी संख्या में मोबाइल बरामद करके पीड़ित लोगों को लौटाए। लेकिन ये मोबाइल जिनसे बरामद किए, उन्हें कभी गिरफ्तार नहीं किया। ऐसे में मोबाइल चोरी व लूट करने और इन्हें खरीदने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं होने से वे लगातार एक के बाद एक वारदात कर रहे हैं।