आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि हरियाणा में पपला को लेने के लिए करीब दो दर्जन बदमाश पहले से हथियारों के साथ तैयार खड़े थे। तीनों आरोपियों से पपला का राजस्थान आने जाने के दौरान संपर्क रहता था। आरोपी पहले से पपला को जानते थे। मामले में विनोद स्वामी और कैलाश चंद पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। कुल पांच लोगों की अब तक गिरफ्तारी हो चुकी है। जबकि पपला सहित अन्य की तलाश जारी है।
सीमा की पुलिस चौकियों का भी बदलेगा स्टाफ! उधर, बहरोड़ थाना पुलिस की कुख्यात पपला के भागने में मिलीभगत सामने आने के बाद अब हरियाणा सीमा से सटी राजस्थान पुलिस की चौकियों के स्टाफ को बदलने की भी सुगबुगाहट शुरू हो गई है। पुलिस मुख्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि वर्षों से एक ही स्थान पर जमे हुए पुलिसर्किमयों की लिस्ट तैयार करवाई जा रही है। इसके बाद हरियाणा सीमा पर स्थित पुलिस चौकियों के स्टाफ को बदल दिया जाएगा।
आठ संदिग्ध भी एसओजी की हिरासत में, पूछताछ जारी बहरोड़ के पास शाहजहांपुर थाना एसओजी और एटीएस का केन्द्र बनाया गया है। जयपुर रेंज आईजी एस. सेंगाथिर ने थाने में पहुंचकर गोपनीय तरीके से जांच की। शाहजहांपुर थाने में पपला गुर्जर को भगाने के मामले में 7-8 आरोपियों को हिरासत में ले रखा है, जिनसे गहन पूछताछ की जा रही है।