बेटा-बेटी का डीएनए लिया
इस संबंध में बुधवार को परिजनों का डीएनए सैंपल लिया गया था। एफएसएल ने डीएनए मिलान के आधार पर मृतक की पहचान की गई। उनके पुत्र और पुत्री से डीएनए मिलान किया गया। मृतक उदयपुर से आने वाली बस में खलासी था। पुलिस पिछले चार दिन से चित्तौड़गढ़ स्टेशन पर मृतक के परिजनों की तलाश में जुटी थी। उसके पास से मिले आधार कार्ड में पता अस्पष्ट था।
15 घायल अभी भी भर्ती
प्लास्टिक सर्जरी विभाग के वरिष्ठ आचार्य डॉ.आर.के जैन ने बताया कि विजिता, बंशीलाल और विजेंद्र की स्थिति पहले दिन से गंभीर थी। विजिता की सुबह करीब सवा चार बजे और विजेंद्र की सुबह साढ़े नौ बजे व बंशीलाल की दोपहर में मौत हो गई। पांच घायल की स्थिति अभी नाजुक है। हादसे में अब तक 18 की मौत हो चुकी है जबकि 15 घायल भर्ती हैं।अलर्ट मोड पर टीम
डॉक्टरों ने बताया कि मेडिकल टीम अलर्ट मोड पर काम कर रही है और घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराया जा रहा है। अग्निकांड में 40 से अधिक वाहन जलकर नष्ट हो गए थे। यह भी पढ़ें