जयपुर

गरीब की बेटी का मायरा भरने पहुंचे डीसीपी व थानाधिकारी, चुनरी ओढ़ाकर की रस्म अदायदी

( RAJASTHAN POLICE ) आमतौर पर पुलिस ( JAIPUR POLICE ) की छवि लोगों के जहन में उतरते ही खाकी वर्दी, हाथ में डण्डा और रौबदार आवाज में बात करने का लहजा ही मानस पटल पर छा जाता है साथ ही अक्सर आमजन भी पुलिस से दूरी बनाये रखने में अपनी भलाई समझते है। ( police help common people )

जयपुरNov 23, 2019 / 02:22 am

abdul bari

Police help in marriage of poor’s daughter : good work of Police

सिंवारमोड़/जयपुर
आमतौर पर पुलिस ( JAIPUR POLICE ) की छवि लोगों के जहन में उतरते ही खाकी वर्दी, हाथ में डण्डा और रौबदार आवाज में बात करने का लहजा ही मानस पटल पर छा जाता है साथ ही अक्सर आमजन भी पुलिस से दूरी बनाये रखने में अपनी भलाई समझते है। लेकिन जयपुर कमिश्ररेट के करधनी थाना पुलिस ने शुक्रवार को इस छवि को बदलने के लिए अनूठा व अनुकरणीय काम कर दिखाया है।
जल्दी ही अन्य थानों में ऐसी पहल शुरू की जाएगी… ( Rajasthan Police )

जहां पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम कावेन्द्र सिंह सागर, करधनी थानाधिकारी रामकिशन विश्राई के नेतृत्व में थाने में कार्यरत सफाई कर्मचारी जितेन्द्र की बेटी की शादी में मायरा भरने गोविन्दम् टावर के पास उसके घर शादी समारोह में पहुंचकर मायरा की रस्म अदा की। पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि थानों में जो सफाई का कार्य करते है वो हमारे पुलिस परिवार के सदस्य है। ऐसी पहल से आमजन में पुलिस की सकारात्मक छवि बनेगी। ऐसी पहल इसी थाने से शुरू की है जल्दी ही अन्य थानों में ऐसी पहल शुरू की जायेगी।
1 लाख 73 हजार रूपये नकद भेंट किए ( Police help common people )

करधनी थानाधिकारी रामकिशन विश्रोई ने बताया कि सभी पुलिसकर्मी ने मिलकर सफाईकर्मी जितेन्द्र की बेटी की शादी में कपड़े व 1 लाख 73 हजार रूपये नकद मायरा के रूप में भेंट किए गए हैं।
यह है पूरा मामला

करधनी थाने के सदस्य सफाई कर्मचारी जितेन्द्र कई दिनों से थाने सफाई का काम कर रहे थे। जितेन्द्र की आर्थिक स्थित काफी कमजोर थी। थाने में सफाई के साथ मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण कर था। इसके चलते थाने के सभी पुलिसकर्मियों का इससे लगाव था। सफाई कर्मचारी जितेन्द्र की बेटी पूजा की शादी में पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम व करधनी थानाधिकारी विश्रोई सहित थाने की पुलिसकर्मियों ने मायरा भरने का निर्णय लिया। शाम को मायरा भरने जितेन्द्र के घर पहुंचे पुलिसकर्मियों की मंगलगीत गाती महिलाओं ने स्वागत किया। जितेन्द्र की पत्नी ने अपने सगे भाईयों की तरह पुलिसकर्मियों के तिलक व मोली बांधकर मुंह मीठा करवाया। डीसीपी व थानाधिकारी ने चुनरी ओढक़र मायरे की रस्म अदा की।
पुलिस की सकारात्मक पहल की चर्चा


पुलिस ने मायरे की रस्म अदा करते हुए परम्परा अनुसार सफाई कर्मचारी जितेन्द्र को साफा पहनाकर पहरावणी की रस्म अदा की। करधनी थाना पुलिस की इस अनुठी पहल की हर कोई भूरी-भूरी प्रशंसा करते नजर आ रहे थे।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम कावेन्द्र सिंह सागर, पार्षद महादेव प्रसाद शर्मा, करधनी थानाधिकारी रामकिशन विश्रोई, शिक्षाविद् दीपाराम जाट, एसआई महेन्द्र, एसआई भंवर सिंह, इन्द्रासिंह, भगवती सिंह, एएसआई गोपाल कुड़ी, हैड कॉस्टेबल नित्यानंद, प्रवीण कुमार, विजय, राजेन्द्र, कॉस्टेबल गजानंद बूरी, योगेन्द्र, मंजू, निशा सहित बड़ी संख्या में सीएलजी सदस्य उपस्थित थे।
यह खबरें भी पढ़ें…

शिकायत मिलने के बाद ACB टीम ने टटोली IAS अधिकारी की अटैची व कार, तलाशी में निकला कुछ ऐसा…


हैड कांस्टेबल की शर्मनाक करतूत, राजनीतिक दल की पदाधिकारी को भेजे अश्लील फोटो और वीडियो

ट्रेलर ने महिला को रौंदा, मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Hindi News / Jaipur / गरीब की बेटी का मायरा भरने पहुंचे डीसीपी व थानाधिकारी, चुनरी ओढ़ाकर की रस्म अदायदी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.