
पुलिस ने एक साल में लापता युवक की नहीं की तलाश, हाईकोर्ट ने केस डायरी की तलब
जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट की ओर से एक वर्ष से लापता युवक के मामले में केस डायरी तलब करने के आदेश जारी किए गए है। न्यायाधीश अनूप दंड ने यह आदेश जारी किए है। मामला बस्सी थाना इलाके का है। याचिकाकर्ता के एडवोकेट हितेष बागड़ी ने बताया कि करीब एक वर्ष पूर्व अपने घर से रोज की तरह अपनी दुकान पर जाने की बात कहकर मनोज जसवानी उम्र 40 वर्ष अपने घर से निकला।
लेकिन दो दिन बीत जाने पर भी घर नही आया। परेशान होकर परिजन पिता बालकिशन जसवानी व पत्नी भूमिका जसवानी ने गुमशुदा की रिपोर्ट भट्टा बस्ती थाने में दर्ज कराई। 13 अक्टूबर 2021 को रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। परंतु अब तक लापता के बारे में कोई सुराग नहीं लगा। कोर्ट में एडवोकेट ने बताया कि पुलिस की ओर से अभी तक कोई पुख्ता जांच नहीं की गई है। परिजनों ने एक महिला पर आरोप लगाए हैं कि पुलिस की ओर से उससे भी पूछताछ नही की गई। जबकि दुकान में कैमरे की रिकॉडिंग पुलिस के पास है। बुजुर्ग माता—पिता, पत्नी, 2 बच्चियां परिवार को अचानक लापता होने से बड़ी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। न्यायालय ने सभी तर्कों को स्वीकारते हुए पुलिस को दो सप्ताह में अनुसंधान जांच रिपोर्ट केस डायरी के साथ पेश करने के आदेश जारी किए।
Published on:
05 Jan 2023 08:07 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
