21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राहगीरों से मोबाइल लूटने वाला बदमाश पुलिस की गिरफ्त में

चोरी की दो बाइक बरामद

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Dec 01, 2021

राहगीरों से मोबाइल लूटने वाला बदमाश पुलिस की गिरफ्त में

राहगीरों से मोबाइल लूटने वाला बदमाश पुलिस की गिरफ्त में

जवाहर नगर थाना पुलिस ने शहर में चोरी की बाइक पर पीछा कर राहगीरों के मोबाइल फोन लूटने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से लूट का मोबाइल फोन और चोरी की दो मोटर साईकिलों को बरामद किया हैं।
थानाप्रभारी पन्नालाल मीणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सैफ अली (24) पुत्र अफजल खान तोपखाना हजूरी शहादत सूल के सामने, रामगंज बाजार में एक मकान में किराए से रहता है। उसके कब्जे से लूटा गया मोबाइल व चोरी की बाइक बरामद की गई है। इस संबंध में अजमेर जिले के रुपनगढ़ में रहने वाले नारायण लाल मीणा ने मंगलवार को थाने में मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि वह जवाहर नगर में किराए से रहता है। यहां प्राइवेट जॉब करता है। वह मंगलवार को सड़क पर पैदल जा रहा था। तभी गांव से उसके भाई का फोन आ गया। इस पर नारायणलाल फोन पर बातें करते हुए सड़क से गुजर रहा था। तभी बाइक सवार एक बदमाश आया। उसने पास में आकर झपट्‌टा मारा और हाथ से मोबाइल लूटकर भाग निकला। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कुछ ही घंटों के भीतर मोबाइल कॉल लोकेशन के आधार पर सैफ अली को धरदबोचा। उससे मोबाइल बरामद कर लिया। साथ ही बाइक भी जब्त की गई। तब सामने आया कि सैफ अली के पास मिली बाइक भी उसने जयपुर में किसी कॉलोनी से चुराई थी। उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।