
राहगीरों से मोबाइल लूटने वाला बदमाश पुलिस की गिरफ्त में
जवाहर नगर थाना पुलिस ने शहर में चोरी की बाइक पर पीछा कर राहगीरों के मोबाइल फोन लूटने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से लूट का मोबाइल फोन और चोरी की दो मोटर साईकिलों को बरामद किया हैं।
थानाप्रभारी पन्नालाल मीणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सैफ अली (24) पुत्र अफजल खान तोपखाना हजूरी शहादत सूल के सामने, रामगंज बाजार में एक मकान में किराए से रहता है। उसके कब्जे से लूटा गया मोबाइल व चोरी की बाइक बरामद की गई है। इस संबंध में अजमेर जिले के रुपनगढ़ में रहने वाले नारायण लाल मीणा ने मंगलवार को थाने में मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि वह जवाहर नगर में किराए से रहता है। यहां प्राइवेट जॉब करता है। वह मंगलवार को सड़क पर पैदल जा रहा था। तभी गांव से उसके भाई का फोन आ गया। इस पर नारायणलाल फोन पर बातें करते हुए सड़क से गुजर रहा था। तभी बाइक सवार एक बदमाश आया। उसने पास में आकर झपट्टा मारा और हाथ से मोबाइल लूटकर भाग निकला। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कुछ ही घंटों के भीतर मोबाइल कॉल लोकेशन के आधार पर सैफ अली को धरदबोचा। उससे मोबाइल बरामद कर लिया। साथ ही बाइक भी जब्त की गई। तब सामने आया कि सैफ अली के पास मिली बाइक भी उसने जयपुर में किसी कॉलोनी से चुराई थी। उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।
Published on:
01 Dec 2021 07:20 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
