जयपुर

Assembly Election 2023: नोटों से भरी कारें पकडी पुलिस ने, 26 लाख कैश बरामद, आईटी टीम को दी सूचना

Assembly Election 2023: कुछ दिनों में ही राजस्थान भर से चुनाव आयोग ने करीब 63 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की जब्ती की है।

जयपुरOct 16, 2023 / 02:21 pm

JAYANT SHARMA

demo

Assembly Election 2023: विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश भर में पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने मोर्चा संभाल लिया है। अभी तो टिकट ही फाइनल नहीं हुए हैं लेकिन अभी से ही नोटों के ढेर और शराब का दरिया पुलिस की परेशानी बढ़ाने लग गए हैं। कुछ दिनों में ही राजस्थान भर से चुनाव आयोग ने करीब 63 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की जब्ती की है। इसमें नोट शामिल हैं, नशे की खेंप शामिल है और सोना – चांदी भी शामिल है। बड़ी बात ये है कि इस जब्ती का दायरा तेजी से बढ़ता जा रहा है।
यह भी पढ़े: 45 हजार के लालच में निपट गया अफसर, पगार सिर्फ 70 हजार लेकिन घर में 48 लाख cash, 50 किलो Silver, आधा किलो Gold, 7 मकान, 7 बैंक खाते


बीती रात इसी तरह का एक और मामला सामने आया है। इस बाद दौसा पुलिस के हाथ नोटों से भरी हुई दो कारें लगी हैं। दोनो में से करीब 26 लाख रुपए कैश बरामद हुआ है। पैसा किसका था, कहां ले जाया जा रहा था और किसे देना था…. इन सवालों को जवाब जब पुलिस को नहीं मिले तो पुलिस ने नोट जब्त कर आईटी टीम को इसकी सूचना भेज दी।

दौसा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पूरे जिले में करीब पंद्रह बड़े चैक पोस्ट बनाए गए हैं। वाहनों की जांच की जा रही है। कल रात पुलिस ने दिल्ली – मुंबई एक्सप्रेस वे पर लालसोट क्षेत्र के बड़ का पाडा प्वाइंट पर हरियाणा नंबर की कार से 18 लाख की नकदी बरामद की है। कार में तीन लोग सवार थे। पुलिस ने पूछा कि पैसा कहां ले जा रहे हो, तो तीनों एक दूसरे की तरफ देखते रहे कोई जवाब नहीं दे सके। पुलिस टीम ने तुरंत अपने अफसरों को इसकी जानकारी दी और बाद में तीनों को अरेस्ट कर लिया। कार सवार तीनों लोग हरियाणा के झज्जर के रहने वाले हैं और टोंक किसी काम से आना बता रहे थे। पुलिस को बताया कि वे ईंट भट्टा चलाते हैं और मजदूरों को पेमेंट करने के नाम पर पैसा ले जा रहे थे। हांलाकि पैसे के बारे में कोई सबूत नहीं मिल सका।

इसी तरह से महुवा इलाके में नाकाबंदी के दौरान एक कार चालक को पूछताछ के लिए रोका गया तो वह हडबड़ा गया। उसकी कार की तलाशी ली गई तो कार की डिग्गी से एक बैग मिला जिसमें आठ लाख रुपए थे। इस पैसे के बारे में उचित जानकारी नहीं मिलने पर पैसा जब्त कर लिया गया। कार चालक भी हिरासत में है।

Hindi News / Jaipur / Assembly Election 2023: नोटों से भरी कारें पकडी पुलिस ने, 26 लाख कैश बरामद, आईटी टीम को दी सूचना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.