आगरा रोड स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में 13 व 14 जून को एसएससी एमटीएस प्रतियोगी परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थी व उसके सहयोगी तथा मुख्य परीक्षार्थी को सीएसटी टीम जयपुर व कानोता पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जयपुर•Jun 15, 2023 / 02:42 pm•
Akshita Deora
आगरा रोड स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में 13 व 14 जून को एसएससी एमटीएस प्रतियोगी परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थी व उसके सहयोगी तथा मुख्य परीक्षार्थी को सीएसटी टीम जयपुर व कानोता पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते हर्षकुमार जोशी (30) निवासी उत्तराखण्ड हाल लखनऊ व सहयोगी हंसराज उर्फ जग्गू (38) निवासी करौली व छात्र हेमराज (24) निवासी कोलीवाड़ा रामगढ़ पचवारा दौसा को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से फर्जी दस्तावेज व मोबाइल भी जब्त किए गए हैं। पुलिस सरगना की तलाश कर रही है। पुलिस उपायुक्त (अपराध) राशि डोगरा ने बताया कि नटवर मीणा और कृष्णमोहन मीणा दो साल में लगभग 50 अभ्यर्थियों की जगह फर्जी अभ्यर्थी बैठा चुके हैं।
पहले भी दे चुका परीक्षा
आरोपी हर्ष ने बताया कि वह जीरोता सपोटरा करौली निवासी नटवर मीना तथा टोडाभीम करौली निवासी कृष्णमोहन मीना के कहने पर दूसरों की जगह परीक्षा देता है। जिसके बदले में परीक्षा देते समय बीस हजार रुपए एडवांस और चयन होने पर दो लाख रुपए मिलते हैं।
Hindi News / Jaipur / राजस्थान में फिर ‘महा फर्ज़ीवाड़े’ का भंडाफोड़, एडवांस देते 20 हजार तो सलेक्शन पर 2 लाख, ऐसे काम करता है चीटिंग नेटवर्क