एक तो सर्द मौसम और दूसरा चोरी के मामलों में पुलिस का नतमस्तक होना। ये ऐसे कारण हैं जो इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद करने का काम कर रहे हैं। पुलिस की कार्यप्रणाली भी ऐसी है, जिसमें हत्या और लूट जैसे मामलों को खोलने में तो तत्परता दिखाई जाती है, लेकिन चोरी और नकबजनी जैसे मामले दर्ज करने के बाद पुलिस न जाने क्यों ठण्डे बस्ते में डाल देती है। यह हम नहीं बता रहे बल्कि पुलिस विभाग के आंकड़े बताते हैं। बंद मकानों को निशाना बनाना हो या दिनदहाड़े मकान में सेंध। चोर किसी भी वारदात को करने में पीछे नहीं हट रहे। चोरी का ग्राफ भी बीते वर्षों में नीचे आने का नाम नहीं ले रहा। खास बात यह है कि चोरी और नकबजनी के मामले खोलने में पुलिस की कार्यप्रणाली भी धीमी है। पुलिस पूरे वर्ष में मात्र 30 या 35 प्रतिशत मामले ही खोल पाती है। जिन पीडि़तों का माल चोरी होता है, वह भी शत-प्रतिशत वापस नहीं मिल पाता। सतर्क रहें और यह करें – यदि ज्यादा दिनों के लिए घर से दूर जा रहे हैं तो पड़ौसी को सूचना देकर जाएं। – यदि कोई नया नौकर या ड्राइवर जैसा कर्मचारी घर में रख रहे हैं तो पुलिस से उसका सत्यापन जरूर करवाएं। – घर से बाहर जा रहे हैं तो दूध वाले और अखबार वाले हॉकर को अखबार नहीं डालने की सूचना दें।– मोहल्ले के आस-पास यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति लगातार कई दिनों तक दिखाई दे तो पुलिस को उसकी सूचना दें। – फेरी लगाकर सामान बेचने वाले लोगों को मकान के अंदर नहीं आने दें। – जहां तक हो सके मकान के आस-पास या मोहल्ले में आपसी सामंजस्य से सीसीटीवी कैमरे लगवा लें। नकबजनी के मामले वर्ष कुल दर्ज चालान माल बरामदगी मामले प्रतिशत प्रतिशत2013 236 30 25 2014 272 27 73 2015 232 30 40 चोरी के मामले वर्ष कुल दर्ज चालान माल बरामदगी मामले प्रतिशत प्रतिशत2013 410 29 56 2014 420 26 682015 420 28 26 फैक्ट फाइलवारदात चालान प्रतिशत हत्या 100 हत्या का प्रयास 100 लूट 64 अपहरण 94 बलात्कार 100 चोरी 28 (आंकड़े वर्ष 2015 के हैं) बंद मकान से जेवरात व नकदी चोरीपाली। कोतवाली थान अंतर्गत बापू नगर विस्तार में चोरों ने एक बंद मकान को अपना निशाना बनाया। पूरा परिवार बाहर गया हुआ था। शनिवार को लौटे तो चोरी की जानकारी मिली। इस पर मकान मालिक ने थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार बापू नगर विस्तार निवासी सुरेंद्रसिंह राजपुरोहित ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया कि सुरेंद्रसिंह व उसका परिवार 14 जनवरी को आवश्यक कार्य के लिए दिल्ली गया हुआ था। पीछे से चोरों ने मौके का फायदा उठाकर घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने घर की अलमारी में रखे सोने व चांदी के जेवरात व 48 हजार रुपए नकदी चुरा ली। दूसरे अपराध खोल देती है पुलिस चोरी के अलावा अन्य किसी प्रकार के मामले खोलने में पुलिस की कार्यप्रणाली सराहनीय मानी जाती है। कई मामलों में तो चालान करने का प्रतिशत 90 से भी अधिक है।