जयपुर- कोटपूतली-बहरोड़। पुलिस महानिरीक्षक जयपुर रेंज अजयपाल लांबा के निर्देशानुसार जिला कोटपूतली-बहरोड़ जिला पुलिस द्वारा विशेष धरपकड़ अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य गैंग, हिस्ट्रीशीटर, आदतन अपराधियों, स्थाई वारंटियों, एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट, लूट, डकैती, हत्या और अन्य गंभीर अपराधों में वांछित अपराधियों पर शिकंजा कसना था।
42 टीमों ने दिया दबिशों को अंजाम जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देशन में 42 पुलिस टीमों के 258 कर्मियों ने 123 ठिकानों पर दबिश दी। अभियान के दौरान 25 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया और 2 वाहन 207 एमवी एक्ट के तहत जब्त किए गए।
अपराधियों में हड़कंप, कई हुए भूमिगत पुलिस की कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंपमच गया। कई अपराधियों ने इलाके को छोड़कर भूमिगत होने का रास्ता अपना लिया। लगातार की जा रही दबिशों से अपराधियों के हौसले पस्त हैं।
अपराध पर लगाम कसने का संकल्प अभियान का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा (मुख्यालय) और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमराना शालिनी राज ने किया। इस दौरान सभी वृताधिकारियों और थानाधिकारियों ने अपनी टीमों के साथ सक्रिय भूमिका निभाई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने बताया कि “आमजन में विश्वास, अपराधियों में भय” के स्लोगन को चरितार्थ करते हुए जिला पुलिस के इस विशेष अभियान ने आमजन में विश्वास और सुरक्षा की भावना को मजबूत किया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ यह सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।