पुलिस ने शिकार करने के हथियार, कारतूस सहित अन्य सामान बरामद कर एक शिकारी को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी शिकारी आमलिया घाट नींदड़ थाना हरमाडा निवासी विकास बावरिया (19) है। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया जहां से उसे 3 दिन के रिमांड पर सौंप दिया गया।
सूचना पर कालाडेरा थाना प्रभारी कमल सिंह, वन विभाग के हाडौता रेंजर वन क्षेत्रीय अधिकारी अजय बडगुर्जर भी पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। ग्रामीणों ने वन अधिकारी गुर्जर से आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है। इधर, वन विभाग ने भी आरोपी के खिलाफ वन्यजीव एक्ट में मामला दर्ज करवाया है।
यह भी पढ़ें
मजदूरी कराने साथ लाया, पैसे मांगे तो पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट; पुलिस ने 2 हजार किमी पीछा कर बदमाश को दबोचा
तीन साल से कर रहे शिकार
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपी, उसका साथी किशन व अन्य पिछले तीन साल से नील गायों का शिकार कर रहे थे।–राजीव शर्मा, सहायक वन संरक्षक, जयपुर नॉर्थ