जयपुर

जनसंख्या नियंत्रण कानून पर बोले खाचरियावास, ‘ऑल पार्टी मीटिंग बुलाएं प्रधानमंत्री’

-खाचरियावास ने कहा, 1975 में इंदिरा गांधी ने हम दो हमारे दो का नारा दिया था तो जनसंघ और भाजपा ने किया था विरोध, कानून बनाने की बजाए भाजपा धर्म और जाति के आधार पर वोटों की राजनीति कर रही है

जयपुरJul 15, 2021 / 07:19 pm

firoz shaifi

pratap singh ,pratap singh

जयपुर। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की ओर से जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने की तैयारियों के बीच राजस्थान में भी गहलोत सरकार के कई मंत्री-विधायक भी अब जनसंख्या नियंत्रण कानून के पक्ष में खड़े हो गए हैं। हालांकि परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने जहां जनसंख्या नियंत्रण कानून की आवश्यकता बताई तो वहीं भाजपा और आरएसएस पर भी निशाना साधा।

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि 1975 में देश की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जनसंख्या नियंत्रण कानून लाना चाहती थी, लेकिन उस वक्त जनसंघ और आरएसएस ने उसका जमकर विरोध किया था। अगर यह लोग उस वक्त जनसंख्या नियंत्रण कानून का विरोध नहीं करते तो आज देश में जनसंख्या विस्फोट नहीं होता।


खाचरियावास ने गुरुवार को महंगाई के खिलाफ पूरे प्रदर्शन के दौरान मीडिया से बातचीत में कहा कि 1975 में इंदिरा गांधी पूरे देश में हम दो हमारे दो का नारा देते हुए जनसंख्या नियंत्रण कानून लाना चाहती थी, लेकिन तब जनसंघ और आरएसएस के लोग इसके विरोध में उतर आए और इन्होंने इंदिरा गांधी को बदनाम किया। अगर उस समय जनसंख्या नियंत्रण कानून बन जाता तो आज देश में जनसंख्या विस्फोट की स्थिति नहीं होती।

ऑल पार्टी मीटिंग बुलाएं प्रधानमंत्री
खाचरियावास ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून का कोई विरोध नहीं कर रहा है लेकिन भाजपा कानून बनाने की बजाए धर्म और जाति के आधार पर वोटों की राजनीति करना चाहती है। उन्होंने कहा कि अगर केंद्र की मोदी सरकार देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून लाना चाहती है तो उसके लिए ऑल पार्टी मीटिंग बुलाए और देश के तमाम भाजपा शासित और गैर भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करके कानून पर चर्चा करें।

जनसंख्या नियंत्रण के नियम राजस्थान में पहले से लागू
प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के नियम तो राजस्थान में पहले से लागू हैं, चाहे वे सरकारी भर्तियों का मामला हो, पदोन्नति का मामला हो या फिर निकाय और पंचायत राज में चुनाव लड़ने का मामला हो, अगर किसी के भी 2 से ज्यादा बच्चे होते हैं तो उन्हें पदोन्नति का लाभ नहीं मिल पाता और ना ही वह निकाय-पंचायत चुनाव में चुनाव लड़ पाते हैं।

गौरतलब है कि गहलोत सरकार में चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने भी ‘हम दो हमारा एक’ कानून की वकालत करते हुए जनसंख्या नियंत्रण कानून को देश की जरूरत बताया था तो वहीं कांग्रेस विधायक गणेश घोगरा के बाद प्रताप सिंह खाचरियावास ने भी जनसंख्या नियंत्रण कानून को देश की जरूरत बताया है।

 

Hindi News / Jaipur / जनसंख्या नियंत्रण कानून पर बोले खाचरियावास, ‘ऑल पार्टी मीटिंग बुलाएं प्रधानमंत्री’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.