जयपुर

जयपुर डिस्कॉम का बड़ा कदम, सिर्फ 2 दिन में मिलेगा सोलर कनेक्शन

PM Suryaghar Yojana : पीएम सूर्यघर योजना पर नया अपडेट। जयपुर डिस्कॉम ने उठाया बड़ा कदम। अब सिर्फ दो दिन में सोलर कनेक्शन मिलेगा। डिमांड नोट का झंझट खत्म कर दिया है।

जयपुरDec 11, 2024 / 01:09 pm

Sanjay Kumar Srivastava

PM Suryaghar Yojana : पीएम सूर्यघर योजना पर नया अपडेट। जयपुर डिस्कॉम ने उठाया बड़ा कदम। अब सिर्फ दो दिन में सोलर कनेक्शन मिलेगा। डिमांड नोट का झंझट खत्म कर दिया है। पीएम सूर्यघर योजना के तहत जयपुर डिस्कॉम ने सोलर कनेक्शन प्रक्रिया को और सरल बना दिया है। जयपुर और आसपास के जिलों में तीन किलोवाट क्षमता वाले सोलर प्लांट के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए अब उपभोक्ता को सोलर प्लांट स्थापित होने का प्रमाण पत्र पोर्टल पर अपलोड करने के दो दिन के भीतर कनेक्शन मिल जाएगा।

जयपुर शहर में सिर्फ 5 हजार कनेक्शन

डिस्कॉम अब डिमांड नोट जारी नहीं करेगा। इसकी राशि सोलर प्लांट स्थापित होने के बाद अगले महीने के बिजली बिल में जोड़कर वसूली जाएगी। डिस्कॉम अधिकारियों ने बताया कि अब तक जयपुर शहर में केवल 5 हजार कनेक्शन ही जारी हो सके हैं। कनेक्शन प्रक्रिया को सरल बनाने से लक्ष्यों को पूरा करने में मदद मिलेगी।
यह भी पढ़ें

Rajasthan News : विद्युत विभाग की नई सुविधा, 1 जनवरी से लागू होगी यूटिलिटी बिलिंग व्यवस्था

यह भी पढ़ें

सीएम भजनलाल की 2 नई बड़ी घोषणाएं, दिग्गज मंत्रियों ने दी प्रतिक्रियाएं

यह भी पढ़ें

शिक्षक भर्ती के संशोधित परिणाम पर रोक हटी, राजस्थान हाईकोर्ट ने कहा-नियुक्त शिक्षक नहीं हटेंगे

Hindi News / Jaipur / जयपुर डिस्कॉम का बड़ा कदम, सिर्फ 2 दिन में मिलेगा सोलर कनेक्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.