जयपुर

पीएम मोदी आ रहे आज : इस समय दिल्ली-जोधपुर का हवाई रूट रहेगा क्लियर, नहीं उड़ेंगे दूसरे विमान व हेलीकॉप्टर..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जोधपुर आएंगे। जिसे लेकर सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर है।

जयपुरAug 25, 2024 / 11:42 am

Manish Chaturvedi

File Photo

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जोधपुर आएंगे। जिसे लेकर सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर है। पीएम नरेंद्र मोदी जोधपुर में करीब दो घंटे रुकेंगे। एयरपोर्ट में उनकी अगुवानी के लिए सीएम भजनलाल शर्मा, सीएस सुधांश पंत, डीजीपी यूआर साहू और भाजपा के नेता मौजूद रहेंगे। पीएम सहित अन्य विशिष्ठ एयरपोर्ट परिसर से ही झालामंड की तरफ जाने वाले मार्ग के लिए रवाना होकर हाईकोर्ट पहुंचेंगे। यहां वे राजस्थान हाईकोर्ट के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित प्लेटिनम समारोह को संबोधित करेंगे। इसके अलावा वे जोधपुर रेल मंडल में हुए इलेक्ट्रिफिकेशन के कामों को जनता को समर्पित करेंगे। हाईकोर्ट में संबोधन के बाद पीएम शाम को वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
हवाई यात्रा के दौरान भी रूट क्लियर, उस समय नहीं उड़ेंगे दूसरे विमान..

कलक्टर गौरव अग्रवाल ने बताया कि पीएम के दौरे को लेकर पुलिस सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी के दिल्ली से हवाई मार्ग आने से और जाने के दौरान कोई अन्य हवाई जहाज या हेलिकॉप्टर नहीं उड़ेंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी पीएम के कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
पीएम मोदी ने भी किया पोस्ट…

पीएम मोदी रविवार शाम को करीब 4 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से हाईकोर्ट परिसर में कार्यक्रम पर स्थल पर पहुंचेंगे। दोनों के बीच की दूरी करीब 4 किलोमीटर है। करीब दो घंटे तक इस कार्यक्रम में रहने के बाद पीएम मोदी दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। इसे लेकर पीएम ने अपने एक्स अकाउंट से पोस्ट भी किया है। उन्होंने राजस्थान हाईकोर्ट को इसके लिए बधाई भी दी है। बता दें कि कार्यक्रम में राज्यपाल के अलावा अन्य राज्यों के मुख्य न्यायाधीश व सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश भी शामिल हो रहे हैं। डीसीपी राजर्षि वर्मा ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था में साथ पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा अन्य को भी प्रभारी बनाया गया है।
पुलिसकर्मी पीएम के नहीं ले सकेंगे फोटो-वीडियो…

पीएम की सरकारी यात्रा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पीएम के जोधपुर में रहने के दौरान ड्रोन के उपयोग पर पाबंदी लगाई गई है। शुक्रवार को डीजीपी यूआर साहू ने भी अधिकारियों की बैठक ली। शनिवार को पुलिस लाइन में कमिश्नर राजेंद्र सिंह की मौजूदगी में ब्रीफिंग का आयोजन किया। इसमें सभी पुलिसकर्मी मौजूद रहे। पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को जोधपुर कमिश्नर राजेंद्र सिंह ने सभी पुलिस अधिकारियों और जवानों की बैठक ली है। बैठक में पीएम के कार्यक्रम को लेकर सभी को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही सभी जवानों को पीएम के कार्यक्रम के तहत मोबाइल से फोटो-वीडियो उतारने के लिए साफ मना किया गया है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / पीएम मोदी आ रहे आज : इस समय दिल्ली-जोधपुर का हवाई रूट रहेगा क्लियर, नहीं उड़ेंगे दूसरे विमान व हेलीकॉप्टर..

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.