scriptरोड शो से खत्म हुआ था पीएम मोदी का विधानसभा चुनाव का प्रचार, अब रोड शो से लोकसभा चुनाव का शंखनाद | Pm Narendra Modi Road Show In jaipur is Start Of Lok Sabha elections | Patrika News
जयपुर

रोड शो से खत्म हुआ था पीएम मोदी का विधानसभा चुनाव का प्रचार, अब रोड शो से लोकसभा चुनाव का शंखनाद

गुलाबीनगर का परकोटा गुरुवार को विश्व की दो शक्तियों की उपस्थिति का गवाह बना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों जब शहर के परकोटा में निकले तो हर किसी ने जय श्रीराम का जयकारा लगाकर उनका स्वागत किया।

जयपुरJan 26, 2024 / 11:31 am

Umesh Sharma

pm_modi-macron_jaipur_road_show.jpg

गुलाबीनगर का परकोटा गुरुवार को विश्व की दो शक्तियों की उपस्थिति का गवाह बना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों जब शहर के परकोटा में निकले तो हर किसी ने जय श्रीराम का जयकारा लगाकर उनका स्वागत किया। भले ही इस रोड शो को दोनों देशों के बीच प्रगाढ़ होते संबंधों से देखा जा रहा होए लेकिन राजनीतिक विश्लेषक इसे लोकसभा चुनाव के आगाज के रूप में देख रहे हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी ने इससे पहले 23 नवंबर के जयपुर में विधानसभा चुनाव के दौरान रोड शो किया था। उस समय भी रोड शो का यही रूट था। अब लोकसभा चुनाव इसी वर्ष होने वाले हैंए ऐसे में पीएम मोदी ने रोड शो करके चुनाव का आगाज कर दिया है। पीएम ने रोड शो के जरिए अपना लक्ष्य जता दिया है। प्रदेश की सभी 25 सीटों पर जीत के लिए उन्होंने कार्यकर्ताओं को आज से ही काम पर लग जाने का संदेश दिया है।

सरकारी कार्यक्रम, मगर पार्टी भी जुटी

कहने को यह कार्यक्रम सरकारी थाए लेकिन पार्टी भी इसमें जुटी रही। एयरपोर्ट पर पार्टी से जुड़े कई नेताओं ने पीएम का स्वागत किया। यही नहीं पर्दे के पीछे पार्टी के पदाधिकारी कार्यक्रम की माॅनिटरिंग करते नजर आए। पिछले दिनों ही मोदी के रोड शो को लेकर पदाधिकारियों की भाजपा कार्यालय पर बैठकें भी हुई थी।

जल्द घोषित हो सकते हैं प्रत्याशी

विधानसभा चुनाव की तरह ही भाजपा इस बार लोकसभा चुनाव में भी कई सीटों पर जल्द प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती है। उन सीटों पर पहले ही प्रत्याशी घोषित कर दिए जाएंगेए जहां कोई विरोध नहीं है। छह सांसदों को इस बार विधानसभा चुनाव लड़ाया गया है। इनमें तीन को हार का सामना करना पड़ा है। पार्टी इस बार कई सीटों पर प्रत्याशी बदलने का भी मन बना चुकी है। विधानसभा चुनाव की तरह ही युवाओं को टिकटों में तवज्जो दी जाएगी।

केंद्र के हाथ में ही रहेगी कमान

इस बार विधानसभा चुनाव की कमान प्रदेश की बजाय केंद्रीय नेतृत्व के हाथों में थी। लोकसभा चुनाव में भी यह कमान केंद्रीय नेतृत्व ही संभालेगा। प्रत्याशियों की डिमांड के अनुसार ही केंद्रीय स्तर के नेताओं के राजस्थान में दौरे होंगे। पार्टी अभी से ही काम में जुटी हुई है। केंद्र की योजनाओं को जनता का पहुंचाया जा रहा है। इस बार चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा राम मंदिर का होगा।

Hindi News / Jaipur / रोड शो से खत्म हुआ था पीएम मोदी का विधानसभा चुनाव का प्रचार, अब रोड शो से लोकसभा चुनाव का शंखनाद

ट्रेंडिंग वीडियो