जयपुर

Rajasthan News : पीएम मोदी की ज्योति मिर्धा के सपोर्ट में रैली पर बड़ा अपडेट, आखिरकार हुआ ये फैसला!

PM Modi Rajasthan Visit : भाजपा प्रत्याशियों में सबसे ज़्यादा डिमांड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभाओं की हो रही है। इसके लिए प्रत्याशी अपने दिल्ली तक के संपर्कों को भुनाने में जुटे हैं।

जयपुरApr 04, 2024 / 02:17 pm

Nakul Devarshi

लोकसभा चुनाव 2024 में राजस्थान की ‘सुपर हॉट’ सीट नागौर से एक बार फिर ‘सुपर हॉट’ अपडेट आया है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस हॉट सीट को साधने के लिए शनिवार 6 अप्रेल के लिए राजस्थान दौरे पर आ रहे हैं। हालांकि प्रधानमंत्री का ये दौरा नागौर की धारा पर ना होकर अजमेर के पुष्कर में होना तय हुआ है।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में ढह रहा कांग्रेस का कई सालों तक रहा ये ‘गढ़’! सबसे कमज़ोर स्थिति में पार्टी



सभी प्रत्याशी दिख सकते हैं एक मंच पर
जानकारी में ये भी सामने आया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पुष्कर की सभा के दौरान अजमेर संभाग में भाजपा के सभी लोकसभा प्रत्याशी मौजूद रहेंगे। अगर ऐसा हुआ तो प्रधानमंत्री के साथ एक ही मंच पर भाजपा के अजमेर प्रत्याशी भागीरथ चौधरी, नागौर प्रत्याशी डॉ ज्योति मिर्धा, भीलवाड़ा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल और टोंक-सवाई माधोपुर प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनापुरिया की भी मौजूदगी दिख सकती है।

भाजपा प्रत्याशियों में सबसे ज़्यादा डिमांड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभाओं की हो रही है। इसके लिए प्रत्याशी अपने दिल्ली तक के संपर्कों को भुनाने में जुटे हैं। प्रधानमंत्री के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी डिमांड में रहने वाले टॉप स्टार प्रचारकों में हैं।

यह भी पढ़ें

हनुमान बेनीवाल के ‘गढ़’ में वोट मांगने उतरेंगी ज्योति मिर्धा, ‘सुपर हॉट सीट’ से आया ‘सुपर हॉट’ अपडेट



प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 6 अप्रेल को पुष्कर आएंगे। उनका मेला मैदान में भाजपा के अजमेर सीट से प्रत्याशी भागीरथ चौधरी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है। सभा की तैयारियों को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं।

बुधवार को एसपीजी के अधिकारियों ने होटल पुष्कर सरोवर में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों, जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत व अन्य के साथ बैठक की तथा सभा स्थल व अस्थायी हेलीपैड का जायजा लेकर पुख्ता व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। एसपीजी के अधिकारियों ने एसपी देवेन्द्र कुमार बिश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक शर्मा सहित नगर पालिका, जलदाय, बिजली सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ होटल सरोवर में बैठक ली।

प्रधानमंत्री की पुष्कर यात्रा को यात्रा को लेकर जल संसाधन मंत्री रावत, राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत, देहात जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा, शहर अध्यक्ष रमेश सोनी, पूर्व मेयर धर्मेन्द्र गहलोत, पुष्कर पालिकाध्यक्ष कमल पाठक आदि ने मेला मैदान सभा स्थल का जायजा लिया तथा एसपीजी के अधिकारियों से डोम बनाने पर चर्चा कर निर्देश दिए।

[typography_font:14pt;” >तीन डोम बनेंगे

पीएम की सभा के लिए मेला मैदान में तीन बडे डोम बनाए जाएंगे। एसपीजी अधिकारियों ने सुरक्षा के अनुसार डोम बनाने के निर्देश दिए।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan News : पीएम मोदी की ज्योति मिर्धा के सपोर्ट में रैली पर बड़ा अपडेट, आखिरकार हुआ ये फैसला!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.