जयपुर

Rajasthan Politics : पीएम नरेंद्र मोदी आज राजस्थान में भरेंगे ‘चुनावी हुंकार’, जीत की हैट्रिक का है लक्ष्य

PM Narendra Modi Rajasthan Visit : लोकसभा चुनाव 2024 — शाह का ‘एग्ज़िट’… मोदी की ‘एंट्री’, मोदी आज दोपहर बाद जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में स्थित कोटपूतली से चुनावी शंखनाद करेंगे। इस एक सभा से वे तीन लोकसभा क्षेत्रों की जनता को साधने की कोशिश करेंगे।

जयपुरApr 02, 2024 / 09:09 am

Nakul Devarshi

यह भी पढ़ें

‘नरेंद्र मोदी को वोट नहीं दिया तो… ‘, BJP की पूर्व सांसद संतोष अहलावत का विवादित बयान, देखें VIDEO



[typography_font:14pt;” >
वहीं 2014 के लोकसभा चुनावों में जयपुर ग्रामीण के भाजपा प्रत्याशी को 62 प्रतिशत से ज्यादा वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस को तीस प्रतिशत से भी कम वोट मिले थे। इसी तरह से 2019 में भाजपा प्रत्याशी को यहां 64 प्रतिशत से ज्यादा वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस को यहां से 34 प्रतिशत से कम वोट मिले थे।


पीएम के अगले दो दौरे भी तय हो गए हैं। पांच अप्रेल को प्रधानमंत्री मोदी चूरू में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करेंगे। छह अप्रेल को वे नागौर में सभा को सम्बोधित करेंगे। छह को सभा कहां होगी। पार्टी अभी स्थान चयन में लगी हुई है।


पहले जयपुर, फिर पहुंचेंगे कोटपूतली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोटपूतली सभा में जाने से पहले जयपुर आएंगे। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री विशेष विमान से करीब लगभग 2:30 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। फिर यहां से हेलीकॉप्टर से कोटपूतली के लिए रवाना हो जाएंगे।


संभावित मिनट-टू-मिनट प्रोग्राम —

– दोपहर 2:30 बजे – जयपुर एयरपोर्ट में आगमन (विशेष विमान)
– दोपहर 2:35 बजे – कोटपूतली के लिए रवानगी (हेलीकॉप्टर)
– दोपहर 2:45 बजे – कोटपूतली में आगमन
– शाम 4 बजे – यूपी के बिजनौर रवानगी

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Politics : पीएम नरेंद्र मोदी आज राजस्थान में भरेंगे ‘चुनावी हुंकार’, जीत की हैट्रिक का है लक्ष्य

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.