scriptPM Narendra Modi Rajasthan Visit: प्रस्तावित ‘अल्प’ दौरे को ‘भव्य’ बनाने में जुटी BJP, अलर्ट मोड पर पुलिस-प्रशासन | PM Narendra Modi Rajasthan Visit Abu Road amidst Gujarat Visit | Patrika News
जयपुर

PM Narendra Modi Rajasthan Visit: प्रस्तावित ‘अल्प’ दौरे को ‘भव्य’ बनाने में जुटी BJP, अलर्ट मोड पर पुलिस-प्रशासन

– प्रधानमंत्री के गुजरात दौरे के बीच राजस्थान में हलचल, – अंबाजी दर्शन करने के बाद आ सकते हैं आबूरोड, – प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर आबूरोड में हलचलें तेज़, – मानपुर हवाई पट्टी पर ज़ोरदार स्वागत की तैयारी, – शासन-प्रशासन अलर्ट, आला अफसरों ने संभाला मोर्चा
 

जयपुरSep 28, 2022 / 11:33 am

Nakul Devarshi

PM Narendra Modi Rajasthan Visit Abu Road amidst Gujarat Visit
जयपुर।

राजस्थान कांग्रेस में जारी हाइ-प्रोफ़ाइल पॉलिटिकल ड्रामा के बीच सभी की नज़रें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजस्थान में प्रस्तावित ‘अल्प’ प्रवास पर भी टिकी हुई हैं। दरअसल, प्रधानमंत्री शुक्रवार 30 सितंबर को गुजरात के अंबाजी में जनसभा और फिर अंबाजी धाम में दर्शन करने के बाद राजस्थान की सीमा के आबूरोड पर बने मानपुर हवाई पट्टी से नई दिल्ली लौट सकते हैं।
हालांकि प्रधानमंत्री का आबूरोड के रास्ते नई दिल्ली लौटने का अभी ऑफिशियल कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है, लिहाज़ा इसी ‘इंतज़ार’ में इसे प्रस्तावित कार्यक्रम ही माना जा रहा है। इस बीच उनके इस दौरे को देखते हुए प्रधानमंत्री प्रोटोकॉल में तैनात अधिकारी और स्थानीय शासन-प्रशासन अलर्ट मोड पर हैं, तो वहीं भाजपा पार्टी स्तर पर उनके भव्य स्वागत-सत्कार की तैयारियां युद्ध स्तर पर हो रही हैं।
जायज़ा लेने पहुंचे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष
प्रधानमंत्री दौरे के मद्देनज़र उनके स्वागत से जुड़ी व्यवस्थाओं का जायज़ा लेने के लिए खुद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया उदयपुर पहुंच चुके हैं। वे आबूरोड में ही रूककर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने तक मोर्चा संभाले रखेंगे।
होगा भव्य और गर्मजोशी से स्वागत
प्रधानमंत्री का इस बार का राजस्थान प्रवास भले ही ‘अल्प’ समय का हो सकता है, लेकिन फिर भी भाजपा उनके इस दौरे को भव्य और यादगार बनाने के लिए ज़ोर-शोर से जुटी दिखाई दे रही है। स्थानीय नेताओं के साथ ही प्रदेश संगठन से जुड़े कई नेताओं ने आबूरोड पहुंचकर कैम्प करना शुरू कर दिया है। सभी नेता कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर व्यवस्थाएं करने में जुटे हैं।
व्यवस्थाओं को संभालने वाले नेताओं में सांसद देवजी पटेल, प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, विधायक समाराम गरासिया, जगसीराम कोली सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद हैं।

Hindi News / Jaipur / PM Narendra Modi Rajasthan Visit: प्रस्तावित ‘अल्प’ दौरे को ‘भव्य’ बनाने में जुटी BJP, अलर्ट मोड पर पुलिस-प्रशासन

ट्रेंडिंग वीडियो