गौरतलब है कि 28 जनवरी को देवनारायण के जन्मोत्सव में भाग लेने पीएम मालासेरी आए थे। यहां पीएम ने पहले 1111 रुपए दानपात्र में डाले थे। उसके बाद सीलबंद लिफाफा भी दानपात्र में डाला। यहां पीएम ने पहले 1111 रुपए दानपात्र में डाले थे। उसके बाद सीलबंद लिफाफा भी दानपात्र में डाला था।
दो दान पात्रों में तीन लिफाफे
जानकारी के अनुसार दो दान पात्रों में तीन लिफाफे मिले हैं। इनमें एक लिफाफे में 2100 रुपए निकले। यह लिफाफा सुरेंद्र सिंह झाडावत का बताया जा रहा है। दूसरे लिफाफे में 101 रुपए निकले हैं। वहीं तीसरा लिफाफा जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बताया जा रहा है उसमें 20 का एक नोट और 1 रुपए का सिक्का यानी कुल 21 रुपए निकले हैं।
जानकारी के अनुसार दो दान पात्रों में तीन लिफाफे मिले हैं। इनमें एक लिफाफे में 2100 रुपए निकले। यह लिफाफा सुरेंद्र सिंह झाडावत का बताया जा रहा है। दूसरे लिफाफे में 101 रुपए निकले हैं। वहीं तीसरा लिफाफा जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बताया जा रहा है उसमें 20 का एक नोट और 1 रुपए का सिक्का यानी कुल 21 रुपए निकले हैं।
सुबह से ही उत्साह
इस अवसर पर सुबह से ही भक्तों में काफी उत्साह था। देव नारायण भगवान की पूजा अर्चना के बाद ट्रस्ट सदस्य की उपस्थिति में दान पात्र खोला गया। इस अवसर पर सभी सदस्यों को तिलक लगाया गया।
इस अवसर पर सुबह से ही भक्तों में काफी उत्साह था। देव नारायण भगवान की पूजा अर्चना के बाद ट्रस्ट सदस्य की उपस्थिति में दान पात्र खोला गया। इस अवसर पर सभी सदस्यों को तिलक लगाया गया।