प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन मंगलवार को गोविंददेव जी मंदिर में पहुंची। नृसिंह चतुर्दशी पर सुबह 11 बजे मंदिर में राजभोग झांकी के दौरान उन्होंने करीब 25 मिनट तक पूजा अर्चना की।
2/5
इसके बाद वे सिटी पैलेस पहुंची। वापस टोंक रोड स्थित अमृत कलश में जाकर अपने परिचितों के यहां वे ठहरीं। शाम को उन्होंने खोले के हनुमान मंदिर गई। इसके बाद वे अलवर के लिए रवाना हो गईं।
3/5
खोले के हनुमानजी मंदिर में दर्शन किया साथ ही सिटी पैलेस को देखा। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी से मुलाकात की और फिर दर्शनों के बाद जशोदाबेन अलवर के लिए रवाना हो गई।
4/5
बता दें आपको कि पीएम मोदी की पत्नी जशोदाबेन तीन दिवसीय 'देव दर्शन' के लिए राजस्थान पहुंची हैं और आज उनका राजस्थान में अंतिम दिन है।
5/5
आज अलवर में पांडुपोल हनुमानजी और धौलागढदेवी के करेंगी दर्शन