4000 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात
प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में 4000 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इन पुलिसकर्मियों को शहर, एयरपोर्ट, वीवीआइपी मार्ग और कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा के लिए तैनात किया जाएगा। पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की और कार्यक्रम स्थल तथा एयरपोर्ट का दौरा भी किया। एडिशनल पुलिस कमिश्नर डॉ. रामेश्वर सिंह के अनुसार, सुरक्षा में 12 आइपीएस अधिकारी, 55 एडिशनल एसपी, 86 डिप्टी एसपी, 415 एसआइ-एएसआइ और 4 हजार पुलिसकर्मी तैनात होंगे, साथ ही 11 आरएएसी की कंपनी के जवान भी सुरक्षा में रहेंगे। यह भी पढ़ें
पीएम मोदी आज आएंगे जयपुर, राजस्थान को देंगे सबसे बड़ी सौगात, इन 21 जिलों के होंगे वारे न्यारे
-भरतपुर संभाग और आगरा रोड से आने वाले वाहन बगराना से रिंग रोड होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। -भिवाड़ी, कोटपूतली, शाहपुरा, और दिल्ली रोड से आने वाले वाहन चंदवाजी से 200 फीट एक्सप्रेस हाइवे होते हुए अजमेर रोड से रिंग रोड होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। -कोटा संभाग और टोंक रोड से आने वाले वाहन रिंग रोड से कार्यक्रम स्थल तक पहुंच सकेंगे। -बीकानेर, सीकर संभाग और सीकर रोड से आने वाले वाहन 14 नंबर एक्सप्रेस पुलिया से 200 फीट एक्सप्रेस हाइवे होते हुए अजमेर रोड से रिंग रोड होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे।
-जोधपुर, अजमेर संभाग और अजमेर रोड से आने वाले वाहन नृसिंहपुरा पुलिया से वर्टिकल स्पाइन रोड, कलवाड़ा टी पॉइंट, मुहाना अंडरपास होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। -जयपुर शहर के वाहन सांगानेर से टोंक रोड, वाटिका मोड और वाटिका रोड होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंच सकेंगे।