17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रधानमंत्री मोदी करेंगे ‘जल जन अभियान’ का वर्चुअल आगाज, दिसंबर तक चलेगा अभियान

अभियान के तहत दस हजार जागरूकता कार्यक्रम व पांच हजार जलाशयों के जीर्णोद्धार की योजना है। राजस्थान के आबूरोड स्थित ब्रह्माकुमारी संस्थान व जलशक्ति मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में आठ माह तक जल जन अभियान देशभर में चलाया जाएगा। लोगों को नुक्कड़ नाटक, रैली, सभा, सम्मेलन, अभियान के माध्यम से जल संरक्षण का महत्व समझाया जाएगा।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Amit Purohit

Feb 15, 2023

modi_jan_jal_abhiyan_1.jpg

प्रधानमंत्री मोदी करेंगे 'जल जन अभियान' का वर्चुअल तरीके से करेंगे आगाज (फाइल फोटो)

आबूरोड (सिरोही)/पत्रिका न्यूज नेटवर्क. ब्रह्माकुमारी संस्थान व जलशक्ति मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में आठ माह तक जल जन अभियान देशभर में चलाया जाएगा। अभियान की शुरुआत गुरुवार सुबह 11.30 बजे शांतिवन के डायमंड हॉल में आयोजित समारोह में की जाएगी। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल रूप से शिरकत करेंगे। समारोह में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत, प्रसिद्ध अभिनेता नाना पाटेकर व उदयपुर के पूर्व राजपरिवार के सदस्य लक्ष्यराज सिंह आदि अतिथि मौजूद होंगे। संस्थान के कार्यकारी सचिव बीके डॉ. मृत्युंजय ने बताया कि ब्रह्माकुमारी संस्थान व जल शक्ति मंत्रालय की ओर से दिसम्बर 2023 तक जल जन अभियान देशभर में चलाया जाएगा। इसमें संस्थान के सदस्य मेगा सिटी से लेकर गांव-गांव तक अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जल संरक्षण का संदेश देंगे। पर्यावरण विशेषज्ञ जल संरक्षण की तकनीक व विभिन्न उपायों से लोगों को मार्गदर्शन देंगे। अभियान में ऐतिहासिक महत्व के जलाशय, तालाब, कुंआ, बावड़ी आदि जलाशयों व जलस्रोतों का संरक्षण व जीर्णोद्धार किया जाएगा। इसमें जल शक्ति मंत्रालय की ओर से जरूरी संसाधन और सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी।

10 हजार कार्यक्रम व 5 हजार जलाशयों के जीर्णोद्धार का लक्ष्य:
अभियान के तहत दस हजार जागरूकता कार्यक्रम व पांच हजार जलाशयों के जीर्णोद्धार की योजना है। इस कार्य में संस्थान के एक लाख अनुयायी सारथी बनेंगे। अभियान के माध्यम से दस करोड़ लोगों तक जागरूकता संदेश पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। संस्थान के अन्तर्राष्ट्रीय मुख्यालय शांतिवन व ज्ञान सरोवर समेत अनेक स्थानों पर जल संरक्षण के लिए इको फ्रेंडली सिस्टम का निर्माण किया गया है। शांतिवन परिसर में भूमिगत जलस्तर को बनाए रखने के लिए 32 लाख लीटर जल को स्टोरेज करने की व्यवस्था की गई है। साथ ही चेन फिल्टर विधि से 8 लाख लीटर जल का शुद्धिकरण किया जाता है। प्रयोग किए गए जल को रिसाइकिल विधि से पुन: स्वच्छ बनाकर पौधों की सिंचाई करके परिसर को हरा-भरा बनाया जाता है।

फैक्ट फाइल...