जयपुर

PM Modi Jaipur Visit: पीएम मोदी आज आएंगे जयपुर, राजस्थान को देंगे सबसे बड़ी सौगात, इन 21 जिलों के होंगे वारे न्यारे

PM Modi Rajasthan Tour: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज जयपुर आ रहे हैं। पीएम मोदी राजस्थान को सबसे बड़ी सौगात देने के साथ ही 1 लाख करोड़ की योजनाएं जनता को स​मर्पित करेंगे।

जयपुरDec 17, 2024 / 07:32 am

Anil Prajapat

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज जयपुर आ रहे हैं। वे यहां जयपुर के निकट दादिया गांव में प्रदेश सरकार के एक साल पूरा होने पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। पीएम इस दौरान पीकेसी-ईआरसीपी के पहले फेज का शिलान्यास करेंगे। अन्य कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे। पीएम 9 दिन में दूसरी बार जयपुर आ रहे हैं। इससे पहले वे राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट के उद्घाटन करने के लिए आए थे।
पीएम का करीब 11.30 बजे जयपुर पहुंचने का कार्यक्रम है। वे यहां करीब दो घंटे से ज्यादा का समय बिताएंगे। सरकार ने इस कार्यक्रम का नाम ‘हर घर खुशहाली’ रखा है। कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मौजूद रहेंगे।

46 हजार करोड़ रुपए की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास-उद्घाटन

जानकारी के अनुसार पीएम करीब 46 हजार करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन करेंगे। इन योजनाओं में सोलर पार्क, पावर ग्रिड, रेलमार्ग, नेशनल हाईवे सहित अन्य कई योजनाएं शामिल हैं। इसी दौरान करीब 58 हजार करोड़ रुपए की निविदाएं भी जारी होंगी।

शिलान्यास के लिए राज्य सरकार ने कुछ मटके भी मंगवाए

इस दौरान पीकेसी-ईआरसीपी के शिलान्यास के लिए राज्य सरकार ने कुछ मटके भी मंगवाए हैं। बताया जा रहा है कि इन मटकों में पार्वती, चम्बल और कालीसिंध नदी का पानी भरा होगा। पीएम के समक्ष इन तीनों नदियों के पानी को एक जगह किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें

पीएम मोदी करेंगे ERCP का शिलान्यास, मंत्री राठौड़ बोले-दौसा सहित 21 जिलों में पानी की समस्या होगी खत्म

पीकेसी-ईआरसीपी से इन जिलों को होगा फायदा

पीकेसी-ईआरसीपी प्रोजेक्ट से राजस्थान के 21 जिलों को कृषि, उद्योगों व पेयजल के लिए पानी मिलेगा। पीकेसी-ईआरसीपी प्रोजेक्ट से जिन जिलों को फायदा होगा, उनमें झालावाड़, बारां, कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, करौली, धौलपुर, भरतपुर, डीग, दौसा, अलवर, खैरथल-तिजारा, जयपुर, जयपुर ग्रामीण, कोटपूतली-बहरोड़, अजमेर, ब्यावर, केकड़ी, टोंक और दूदू जिला शामिल है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान को बड़ी सौगात देंगे पीएम मोदी, केंद्र से मिल सकते हैं 63 हजार करोड़ रुपए

दो चरण में होगा काम

पीकेसी-ईआरसीपी प्रोजेक्ट का पहला चरण चार साल में पूरा होगा। इसमें नवनेरा बैराज से बीसलपुर और ईसरदा तक पानी लाया जाएगा। इसके तहत रामगढ़ बैराज, महलपुर बैराज, नौनेरा में नहरी तंत्र और पपिंग स्टेशन, मेज नदी पर पपिंग स्टेशन बनाया जाएगा। दूसरे चरण का प्लान फाइनल कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें

CM भजनलाल की इस बड़ी घोषणा को पूरा करेंगे PM मोदी! बस एक मीटिंग का है इंतजार

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / PM Modi Jaipur Visit: पीएम मोदी आज आएंगे जयपुर, राजस्थान को देंगे सबसे बड़ी सौगात, इन 21 जिलों के होंगे वारे न्यारे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.