पीएम का करीब 11.30 बजे जयपुर पहुंचने का कार्यक्रम है। वे यहां करीब दो घंटे से ज्यादा का समय बिताएंगे। सरकार ने इस कार्यक्रम का नाम ‘हर घर खुशहाली’ रखा है। कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मौजूद रहेंगे।
46 हजार करोड़ रुपए की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास-उद्घाटन
जानकारी के अनुसार पीएम करीब 46 हजार करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन करेंगे। इन योजनाओं में सोलर पार्क, पावर ग्रिड, रेलमार्ग, नेशनल हाईवे सहित अन्य कई योजनाएं शामिल हैं। इसी दौरान करीब 58 हजार करोड़ रुपए की निविदाएं भी जारी होंगी।शिलान्यास के लिए राज्य सरकार ने कुछ मटके भी मंगवाए
इस दौरान पीकेसी-ईआरसीपी के शिलान्यास के लिए राज्य सरकार ने कुछ मटके भी मंगवाए हैं। बताया जा रहा है कि इन मटकों में पार्वती, चम्बल और कालीसिंध नदी का पानी भरा होगा। पीएम के समक्ष इन तीनों नदियों के पानी को एक जगह किया जा सकता है। यह भी पढ़ें
पीएम मोदी करेंगे ERCP का शिलान्यास, मंत्री राठौड़ बोले-दौसा सहित 21 जिलों में पानी की समस्या होगी खत्म
पीकेसी-ईआरसीपी से इन जिलों को होगा फायदा
पीकेसी-ईआरसीपी प्रोजेक्ट से राजस्थान के 21 जिलों को कृषि, उद्योगों व पेयजल के लिए पानी मिलेगा। पीकेसी-ईआरसीपी प्रोजेक्ट से जिन जिलों को फायदा होगा, उनमें झालावाड़, बारां, कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, करौली, धौलपुर, भरतपुर, डीग, दौसा, अलवर, खैरथल-तिजारा, जयपुर, जयपुर ग्रामीण, कोटपूतली-बहरोड़, अजमेर, ब्यावर, केकड़ी, टोंक और दूदू जिला शामिल है। यह भी पढ़ें