यहां देखें PM MODI LIVE UPDATES पीएम मोदी की जिला कलक्टरों से चर्चा
पीएम मोदी की झुंझुनूं सभा में वे सीकर व झुंझुनूं समेत देश के दस जिला कलक्टरों को मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में बेहतर कार्य करने पर सम्मानित करेंगे। सभा की शुरुआत में पीएम मोदी करीब 15 मिनट तक कलक्टरों से चर्चा करेंगे।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को भारतभर में लागू करने के लिए पीएम मोदी ने झुंझुनूं ही क्यों चुना…वजह आपको भी गर्व महसूस कराएगी झुंझुनूं की बेटियों व महिलाओं से चर्चा झुंझुनूं जिला कभी लिंगानुपात के मामले में बदनाम था, मगर बेटियों को बचाने और पढऩे-लिखने का भरपूर अवसर देने की सोच के बदौलत लिंगानुपात न केवल सुधरा बल्कि तीन साल में ही ये 901 से बढ़कर 974 तक पहुंच गया है। झुंझुनूं आगमन पर मोदी दस मिनट तक महिलाओं व बेटियों से चर्चा करेंगे।
PM MODI LIVE UPDATES : झुंझुनूं में पीएम मोदी की इस बात से नाराज हो गए तीन जिलों के ये लोग
पीएम मोदी के साथ ये बैठे हैं मंच पर सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजस्थान की मुख्यमंत्री
वसुंधरा राजे , केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री
मेनका गांधी , नीति आयोग उपाध्यक्ष डा. राजीवकुमार, सदस्य विनोदकुमार पोल, महिला एवं बाल विकास विभाग से केंद्रीय राज्यमंत्री डा. वीरेंद्रकुमार, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल मंच पर हैं।