प्रदेश के किसी भी किसान ने अगर ई केवाईसी नहीं कराया है तो उसे तुरंत करा लें अन्यथा केंद्र सरकार की तरफ से आने वाली सम्मान निधि की यह धनराशि आपको नहीं मिल पाएगी। बैंक का खाता, आधार कार्ड और ईकेवाईसी नहीं होनें के कारण कई किसानों को 13वीं किस्त नहीं मिली थी। ऐसे में जो इस राशि का इंतजार कर रहे हैं। वह समय से अपने कागजात पूरे कर लें। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जुलाई में यह राशि आने वाली है।
फरवरी में आई थी 13वीं किस्त
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत फसलों की बुवाई के लिए सरकार किसानों को सीधी सहायता देती है। जिससे वह आराम से अपनी खेती कर सकें और जरूरी खाद, बीज आदि खरीद सकें। इसके अतंर्गत नरेंद्र मोदी सरकार हर साल किसानों को तीन किस्तों में कुल 6000 रुपए देते है। मानसून की बारिश के बाद खेती करने की प्रकिया आरंभ हो गई है। ऐसे में किसानों को 14वीं किस्त का इंतजार है।