जयपुर

Dholpur Horrific Road Accident : धौलपुर सड़क दुर्घटना से PM Modi व सीएम भजनलाल दुखी, मृतक आश्रितों को सहायता राशि देने की घोषणा की

Dholpur Horrific Road Accident :राजस्थान में धौलपुर धौलपुर में हुई सड़क दुर्घटना पर राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने शोक संवेदना व्यक्त की। साथ ही पीएम मोदी व सीएम भजनलाल शर्मा ने भी दुख प्रकट किया। साथ ही पीएम मोदी व सीएम भजनलाल ने मृतकों के आश्रितों को सहायता राशि देने की घोषणा की।

जयपुरOct 21, 2024 / 04:47 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Dholpur Horrific Road Accident : राजस्थान में धौलपुर के बाड़ी थाना क्षेत्र में कल रात बस की टक्कर से टेम्पो में सवार आठ महिलाओं और तीन बच्चों सहित 12 लोगों की मौत हो गई जबकि बस चालक और एक बालक घायल हो गया। इस धौलपुर में हुए भीषण सड़क हादसे पर राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ईश्वर से मृतकों की पुण्यात्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है। उन्होंने हादसे में घायलों के जल्द स्वस्थ होने की भी कामना की है। धौलपुर में दुर्घटना के लिए पीएम मोदी व सीएम भजनलाल ने सहायता राशि देने की घोषणा की है।

सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा

इस सड़क दुर्घटना पर राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि धौलपुर में हुए भीषण सड़क हादसे में हुई जनहानि का समाचार अत्यंत दुःखद है। अथाह दुख की इस घड़ी में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार व राज्य सरकार ने मृतकों के परिवारों को सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की गई है। राज्य सरकार ने 3 परिवारों के आश्रितों को प्रति परिवार 10-10 लाख रुपए, एक मृतक के आश्रितों को 2 लाख रुपए और दुर्घटना में घायल नागरिक को 50 हजार रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की। सरकार मृतकों के परिजनों के साथ है और उन्हें हरसंभव सहायता प्रदान करने हेतु संकल्पबद्ध है।
यह भी पढ़ें

Rajasthan bypoll : हॉट सीट सलूम्बर पर BJP ने खेला इमोशनल कार्ड, जानें शांता देवी मीना कौन हैं?

शोक संतप्त परिजनों को शक्ति प्रदान करें

सीएम भजनलाल शर्मा ने आगे कहा कि ईश्वर दिवंगत पुण्य आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!

https://twitter.com/BhajanlalBjp/status/1847954442269638823

धौलपुर में हुआ हादसा हृदयविदारक : पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा राजस्थान के धौलपुर में हुआ हादसा हृदयविदारक है। इसमें मासूम बच्चों सहित जान गंवाने वालों के शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें इस पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करे। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव सहायता में जुटा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने पीएमएनआरएफ से मृतक आश्रितों के लिए 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि व घायलों को 50,000 रुपए देने की घोशणा की है।

https://twitter.com/PMOIndia/status/1847899458693967872

बस की टक्कर से टेम्पो में सवार 12 लोगों की मौत

राजस्थान में धौलपुर के बाड़ी थाना क्षेत्र में कल रात बस की टक्कर से टेम्पो में सवार आठ महिलाओं और तीन बच्चों सहित 12 लोगों की मौत हो गयी जबकि बस चालक और एक बालक घायल हो गया। हादसे में टेम्पो चालक इरफान और उसके पूरे परिवार की मौत हो गयी। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बाड़ी के करीम कॉलोनी गुमट के निवासी इरफान के परिवार के 15 लोग सरमथुरा थाना क्षेत्र के बरौली में शादी समारोह में बहन का भात भरने गये थे। वहां से वे देर रात टेम्पो से बाड़ी लौट रहे थे कि राष्ट्रीय राजमार्ग 11बी पर सुन्नीपुर गांव के पास रात करीब 11 बजे धौलपुर से जयपुर जा रही बस ने टेम्पो को टक्कर मार दी। पीछे दूसरे टेम्पाे में आ रहे इरफान के भाई और वहां से गुजर रहे अन्य वाहनों में सवार लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सभी को धौलपुर के अस्पताल पहुंचाया।

बस चालक काे जयपुर भेजा

पुलिस ने बताया कि हादसे में इरफान उर्फ बंटी (38), उसकी पत्नी जूली (34), बेटी आसमा (14), बेटा सलमान (8), साकिर (6), इरफान का भतीजा अजान (5), जरीना (35), उसकी बेटियां आसियाना (10), सूफी (7), बेटा सानिफ (9), परवीन (32) और उसके बेटे दानिश (10) की मौत हो गयी जबकि घायल साजिद (10) और बस चालक काे जयपुर भेजा गया है।
यह भी पढ़ें

Rajasthan By-election : जगमोहन मीना का दावा जीतेंगे चुनाव, कहा-सामने कोई भी प्रत्याशी हो, चिंता नहीं

Hindi News / Jaipur / Dholpur Horrific Road Accident : धौलपुर सड़क दुर्घटना से PM Modi व सीएम भजनलाल दुखी, मृतक आश्रितों को सहायता राशि देने की घोषणा की

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.