सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा
इस सड़क दुर्घटना पर राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि धौलपुर में हुए भीषण सड़क हादसे में हुई जनहानि का समाचार अत्यंत दुःखद है। अथाह दुख की इस घड़ी में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार व राज्य सरकार ने मृतकों के परिवारों को सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की गई है। राज्य सरकार ने 3 परिवारों के आश्रितों को प्रति परिवार 10-10 लाख रुपए, एक मृतक के आश्रितों को 2 लाख रुपए और दुर्घटना में घायल नागरिक को 50 हजार रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की। सरकार मृतकों के परिजनों के साथ है और उन्हें हरसंभव सहायता प्रदान करने हेतु संकल्पबद्ध है। शोक संतप्त परिजनों को शक्ति प्रदान करें
सीएम भजनलाल शर्मा ने आगे कहा कि ईश्वर दिवंगत पुण्य आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!
धौलपुर में हुआ हादसा हृदयविदारक : पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा राजस्थान के धौलपुर में हुआ हादसा हृदयविदारक है। इसमें मासूम बच्चों सहित जान गंवाने वालों के शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें इस पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करे। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव सहायता में जुटा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने पीएमएनआरएफ से मृतक आश्रितों के लिए 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि व घायलों को 50,000 रुपए देने की घोशणा की है।
बस की टक्कर से टेम्पो में सवार 12 लोगों की मौत
राजस्थान में धौलपुर के बाड़ी थाना क्षेत्र में कल रात बस की टक्कर से टेम्पो में सवार आठ महिलाओं और तीन बच्चों सहित 12 लोगों की मौत हो गयी जबकि बस चालक और एक बालक घायल हो गया। हादसे में टेम्पो चालक इरफान और उसके पूरे परिवार की मौत हो गयी। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बाड़ी के करीम कॉलोनी गुमट के निवासी इरफान के परिवार के 15 लोग सरमथुरा थाना क्षेत्र के बरौली में शादी समारोह में बहन का भात भरने गये थे। वहां से वे देर रात टेम्पो से बाड़ी लौट रहे थे कि राष्ट्रीय राजमार्ग 11बी पर सुन्नीपुर गांव के पास रात करीब 11 बजे धौलपुर से जयपुर जा रही बस ने टेम्पो को टक्कर मार दी। पीछे दूसरे टेम्पाे में आ रहे इरफान के भाई और वहां से गुजर रहे अन्य वाहनों में सवार लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सभी को धौलपुर के अस्पताल पहुंचाया।
बस चालक काे जयपुर भेजा
पुलिस ने बताया कि हादसे में इरफान उर्फ बंटी (38), उसकी पत्नी जूली (34), बेटी आसमा (14), बेटा सलमान (8), साकिर (6), इरफान का भतीजा अजान (5), जरीना (35), उसकी बेटियां आसियाना (10), सूफी (7), बेटा सानिफ (9), परवीन (32) और उसके बेटे दानिश (10) की मौत हो गयी जबकि घायल साजिद (10) और बस चालक काे जयपुर भेजा गया है।