राजस्थान में इस साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैंं तो सत्ताधारी कांग्रेस हो या फिर भाजपा सरकार बनाने को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं। चुनावों को देखते हुए एक तरफ जहां कांग्रेस—भाजपा में सियासी घमासान छिड़ा हुआ हैं। वहीं दोनों ही दलों में प्रदेश की 200 विधानसभा सीटों को लेकर भी मंथन शुरू हो गया है। विधानसभा चुनाव होने में अब 8 महीने का वक्त बचा है। ऐसे में दोनों ही दलों के नेता एक दूसरे पर जमकर बयानबाजी करने में लगे हैं। सत्ताधारी कांग्रेस के साथ विपक्षी पार्टी बीजेपी ने इसे लेकर तैयारी तेज कर दी है। तीसरा मोर्चा भी पूरे दमखम के साथ चुनावी रण में उतरने को बेताब है।
हालांकि, सूबे में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही माना जा रहा। ऐसे में दोनों ही दल प्लानिंग में जुटे हैं। लेकिन सीएम फेस को लेकर दोनों ही दलों ने पत्ते नहीं खोले हैं। फिलहाल तो दोनों प्रमुख दल एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने में जुटे हैं, यही नहीं कर्नाटक चुनाव में तो कांग्रेस हो या भाजपा दोनों ही पार्टियां एक दूसरे की खामियों को उजागर भुनाने में लगी हुई हैं।