जयपुर

Rajasthan Politics 2023: प्रधानमंत्री मोदी के बयान से राजस्थान में बढ़ गया सियासी पारा, कांग्रेस और भाजपा में घमासान

Rajasthan Politics 2023: राजस्थान में इस साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैंं तो सत्ताधारी कांग्रेस हो या फिर भाजपा सरकार बनाने को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं। चुनावों को देखते हुए एक तरफ जहां कांग्रेस—भाजपा में सियासी घमासान छिड़ा हुआ हैं।

जयपुरMay 04, 2023 / 11:45 am

Navneet Sharma

PM Modi

Rajasthan Politics 2023: जयपुर मे हुए सीरियल बम धमाकों को लेकर भाजपा-कांग्रेस में जुबानी जंग तेज हो गई है। हाल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक की चुनावी सभा में कांग्रेस सरकार की पुलिस को लेकर बड़ा बयान दिया है, कि कांग्रेस सरकार में बम धमाकों के सभी आरोपियों को छोड़ दिया गया है। सांसद राज्यवर्धन सिंह ने प्रधानमंत्री के इस बयान को ट्वीट किया। इस बयान के बाद अब मुख्यमंत्री के ओएसडी लोकेश शर्मा ने भाजपा पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राज्यवर्धन सिंह को शायद यह पता नहीं है कि बम धमाके भाजपा के राज में हुए हैं और इसके दोषियों को फांसी की सजा कांग्रेस की सरकार के समय में ही सुनाई गई।

यह भी पढ़ें
बीकानेर-अलवर-गंगानगर समेत कई जिलों में ओलों की चादर तो कहीं हुई ताबड़तोड़ बारिश
दरअसल यह बवाल कर्नाटक चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी की ओर से दिए गए भाषण को लेकर शुरू हुआ है। जहां प्रधानमंत्री ने कहा कि आपको पता होगा क्या हुआ राजस्थान में!! कुछ साल पहले बम धमाका हुआ, इतना बड़ा धमाका हुआ कि 50 से ज्यादा लोग मारे गए, लेकिन वहाँ की कांग्रेस सरकार की पुलिस ने ऐसा काम किया कि धमाका करने वाले सारे के सारे दोषी जेल से छूट गए,कांग्रेस आतंक के आकाओं को बचाती है… और इसी भाषण को सांसद राज्यवर्धन सिंह ने अपने ट्विटर पर शेयर किया।

यह भी पढ़ें
बाबूलाल कटारा की बर्खास्तगी की तैयारी, सरकार ने राज्यपाल को भेजा प्रस्ताव

इसके बाद मुख्यमंत्री के ओएसडी लोकेश शर्मा इस बयान का जवाब देते हुए लिखा है कि, शायद प्रधानमंत्री जी की जानकारी में नहीं है और न ही जयपुर से सांसद महोदय के, कि बम धमाकों के दोषियों को फांसी की सजा कांग्रेस की सरकार के समय में ही सुनाई गयी…लेकिन जब धमाके हुए थे तब #Rajasthan में भाजपा की सरकार थी। कर्नाटक की हारी हुई बाजी में राजस्थान का नाम लेकर बेबुनियादी बातें भी अब कोई सहारा नहीं बनेंगी…!!!

यह भी पढ़ें
राजस्थान के 5 संभागों में 7 मई तक झूम के बरसेंगे बादल, 4 दिन बारिश-आंधी-ओलों का अलर्ट

राजस्थान में इस साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैंं तो सत्ताधारी कांग्रेस हो या फिर भाजपा सरकार बनाने को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं। चुनावों को देखते हुए एक तरफ जहां कांग्रेस—भाजपा में सियासी घमासान छिड़ा हुआ हैं। वहीं दोनों ही दलों में प्रदेश की 200 विधानसभा सीटों को लेकर भी मंथन शुरू हो गया है। विधानसभा चुनाव होने में अब 8 महीने का वक्त बचा है। ऐसे में दोनों ही दलों के नेता एक दूसरे पर जमकर बयानबाजी करने में लगे हैं। सत्ताधारी कांग्रेस के साथ विपक्षी पार्टी बीजेपी ने इसे लेकर तैयारी तेज कर दी है। तीसरा मोर्चा भी पूरे दमखम के साथ चुनावी रण में उतरने को बेताब है।

यह भी पढ़ें
सरकार की इन बड़ी योजनाओं का 14 जिलों में लोगों ने उठाया 100 प्रतिशत फायदा

हालांकि, सूबे में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही माना जा रहा। ऐसे में दोनों ही दल प्लानिंग में जुटे हैं। लेकिन सीएम फेस को लेकर दोनों ही दलों ने पत्ते नहीं खोले हैं। फिलहाल तो दोनों प्रमुख दल एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने में जुटे हैं, यही नहीं कर्नाटक चुनाव में तो कांग्रेस हो या भाजपा दोनों ही पार्टियां एक दूसरे की खामियों को उजागर भुनाने में लगी हुई हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Politics 2023: प्रधानमंत्री मोदी के बयान से राजस्थान में बढ़ गया सियासी पारा, कांग्रेस और भाजपा में घमासान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.