जयपुर

पीएम इंटर्नशिप योजना लॉन्च: नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए अवसर, जानें मासिक आय और योग्यता

PM Internship 2024 Yojana: पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च कर दिया। अगले सप्ताह 12 अक्टूबर से इसमें युवा पंजीकरण करवा सकेंगे।

जयपुरOct 04, 2024 / 05:15 pm

Suman Saurabh

PC: PM Internship Scheme Website

जयपुर। केंद्र सरकार ने कौशल विकास को बढ़ावा देने और उद्योगों-कंपनियों को प्रशिक्षित कर्मचारी उपलब्ध करवाने के लिए गुरुवार को पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च कर दिया। अगले सप्ताह 12 अक्टूबर से इसमें युवा पंजीकरण करवा सकेंगे। कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के इस प्लेटफॉर्म के जरिये इस साल दिसंबर तक सवा लाख युवाओं को टॉप 500 कंपनियों में इंटर्नशिप शुरू की जाएगी।
इंटर्नशिप के दौरान हर माह 5000 रुपए दिए जाएंगे जिसमें से 4500 रुपए केंद्र सरकार और 500 रुपए कंपनी अपने सीएसआर फंड से देगी। कंपनियां स्वैच्छिक रूप से इससे ज्यादा राशि भी दे सकती हैं। केंद्र सरकार की ओर से पंजीकृत युवाओं को 6000 रुपए एकमुश्त अलग से दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं: यहां क्लिक करें

राजस्थान में 14 लाख से अधिक युवा बेरोजगार

केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की ओर से बेरोजगारों और नियोक्ताओं के लिए संचालित एनसीएस पोर्टल पर इस अवधि में देशभर के 2 करोड़ 39 लाख 28 हजार 524 लोगों ने पंजीयन कराया है। इनमें राजस्थान से 14 लाख 43 हजार 78 बेरोजगार शामिल हैं। शैक्षणिक योग्यता की दृष्टि से देखा जाए तो देशभर में पंजीयन कराने वाले सर्वाधिक 62 लाख 59 हजार 458 बेरोजगार 12वीं तक पढ़े लिखे हैं, जबकि राजस्थान से पंजीयन कराने वाले सर्वाधिक 5 लाख 34 हजार 212 युवा मात्र 9वीं पास ही हैं। देशभर में एनसीएस पोर्टल पर पंजीयन कराने वाले सर्वाधिक एक करोड़ 9 लाख 92 हजार 743 युवाओं की उम्र 25 से 34 वर्ष के बीच है। राजस्थान से भी इसी उम्र के सर्वाधिक 6 लाख 98 हजार 873 बेरोजगारों ने पंजीयन कराया है।
यह भी पढ़ें

RPSC ने एग्जाम प्रोसेस में किया बड़ा बदलाव, डमी अभ्यार्थियों पर कसा शिकंजा; पढ़ें पूरी जानकारी

Hindi News / Jaipur / पीएम इंटर्नशिप योजना लॉन्च: नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए अवसर, जानें मासिक आय और योग्यता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.