जयपुर

निरोगी राजस्थान अभियान की गतिविधियों के लिए बनेगा डिजीटल प्लटेफार्म

Rajasthan Govt: चिकित्सा विभाग एवं खुशी बेबी संस्थान के बीच करार

जयपुरMay 01, 2020 / 10:39 pm

Deepshikha Vashista

Nirogi Rajasthan

जयपुर। राजस्थान सरकार की ओर से चलाए जा रहे निरोगी राजस्थान अभियान के तहत डिजीटल प्लेटफार्म के जरिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग और खुशी बेबी संस्थान के बीच करार किया गया है। इस करार के तहत राज्य स्तर से अभियान के संचालन, प्रशिक्षणों के आयोजन एवं डिजीटल हैल्थ सर्वे सहित विभिन्न गतिविधियों के क्रियान्वयन किए जाएंगे।
निदेशक आरसीएच डॉ. आर.एस. छीपी ने बताया कि निरोगी राजस्थान अभियान के तहत विभिन्न चिकित्सा गतिविधियों के लिए ऑनलाइन सिस्टम बनाया जा रहा है। इन गतिविधियों में आशा एप्लीकेशन के माध्यम से प्रदेश भर में व्यापक स्तर पर महत्वपूर्ण डिजीटल हैल्थ सर्वे का कार्य करवाया जाना होगा।
साथ ही एएनएम व चिकित्सा अधिकारी के लिए भी एक एप्लीकेशन विकसित की जाएगी। उन्होंने बताया कि आरसीएच एवं कोविड-19 इत्यादि से सम्बंधित विविध गतिविधियों की ट्रेकिंग भी इससे की जाएगी। उन्होंने बताया कि खुशी बेबी संस्थान विभाग के इन सभी कार्यो में तकनीकी सहयोग प्रदान करेगा।

Hindi News / Jaipur / निरोगी राजस्थान अभियान की गतिविधियों के लिए बनेगा डिजीटल प्लटेफार्म

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.