प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ाने की तैयारी
रेलवे ने इसमें भी कमाई का तरीका ढूंढ लिया है। उत्तर पश्चिम रेलवे जोन में जयपुर, अजमेर, बीकानेर, उदयपुर, जोधपुर समेत बड़े रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ाने की तैयारी है। यह जनवरी माह तक लागू रहेंगे।
50 प्रतिशत से ज्यादा अभ्यर्थी बनना चाहते हैं तहसीलदार, ये है खास वजह
भीड़ कम करने के लिए रेलवे ने विकल्प ढूंढा
एक रेलवे अधिकारी ने बताया कि स्टेशनों पर भीड़ कम करने के लिए रेलवे ने विकल्प ढूंढा है। जल्द यह दाम लागू किए जाएंगे। इसको लेकर उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशिकिरण ने बताया कि कुछ जोन रेलवे ने प्लेटफार्म टिकट के दाम बढ़ाए हैं, लेकिन यहां अभी कुछ तय नहीं हैं।