
पर्यावरण दिवस पर लगाए पौधे
जयपुर, 5 जून
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शनिवार को बालाजी वेलफेयर सोसायटी की ओर से खंडेलवाल कॉलोनी लूनियावास में पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर कार्यवाहक नंदकिशोर शर्मा, भारतीय जनता पार्टी जगतपुरा मंडल के महामंत्री बद्री बागड़ा, केशवनगर के बौद्धिक प्रमुख अधिवक्ता के केजी शर्मा, धर्म जागरण प्रमुख मोहन सिंह, सेवा प्रमुख दिनेश गौड़, जितेन्द्र उपाध्याय, कृष्ण सिंह तंवर, बुद्धिप्रकाश जैन, नेहरू जैन और सतीश पटवा सहित सभी ने पौधे लगाए और आमजन से आह्वान किया कि वह अपने आसपास एक पौधा लगाएं और प्रकृति को सुंदर और स्वस्थ बनाएं।
पौधे लगाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
जयपुर, 5 जून
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जयपुर नगर निगम ग्रेटर के वार्ड नंबर 74 की पार्षद हेमा सिंघानिया ने अपने वार्ड की हर कॉलोनी में पांच पौधे लगाकर अनूठी पहल की। उन्होंने कहा कि प्रकृति के साथ सामंजस्य बनाकर रखना ही धरती पर प्रलयकारी स्थिति से बचने का उपाय है। कोविड.19 को देखते हुए उन्होंने आने वाली बरसात में वार्ड के हर परिवार से एक पौध लगाने का आग्रह किया। इस अवसर पर यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील सिंघानिया, मदन सिंह तंवर, सीएस शर्मा, रवि, दिनेश, ओमप्रकाश, निशा बग्गा, अलका शर्मा इत्यादि वार्डवासियों ने पौधरोपण में सहयोग कर हरियाली का संदेश दिया।
Published on:
05 Jun 2021 08:15 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
