14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पौधरोपण करने के साथ लगाए परिंडे

मानसरोवर स्थित सेंट विल्फ्रेड पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना व यूथ पीस फाउंडेशन के साथ विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। पौधरोपण, स्वच्छता अभियान, पर्यावरण पोस्टर प्रदर्शनी और पर्यावरण संरक्षण के लिए बेजुबान पक्षियों में परिंदा लगाओ अभियान का शुभारंभ किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Jun 06, 2022

पौधरोपण करने के साथ लगाए परिंडे

पौधरोपण करने के साथ लगाए परिंडे

मनाया विश्व पर्यावरण दिवस
पौधरोपण करने के साथ लगाए परिंडे
जयपुर, 6 जून। मानसरोवर स्थित सेंट विल्फ्रेड पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना व यूथ पीस फाउंडेशन के साथ विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। पौधरोपण, स्वच्छता अभियान, पर्यावरण पोस्टर प्रदर्शनी और पर्यावरण संरक्षण के लिए बेजुबान पक्षियों में परिंदा लगाओ अभियान का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाविद्यालय प्राचार्या डा.ॅ फरीदा हासनी, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी व कॉलेज पर्यावरण विभागाध्यक्ष डॉ. सुधीर वर्मा एवं अन्य मौजूद रहे। यूथ पीस फाउंडेशन से आए सदस्यों ने महाविद्यालय प्राचार्या को विश्व पर्यावरण दिवस की उपलक्ष में एक पौधा भेंट किया। सभी उपस्थित शिक्षक और स्वयंसेवकों द्वारा पौधरोपण किया गया और परिंडे लगाए गए। साथ ही पर्यावरण पर्यावरण के बचाव के उपाय मे स्वच्छता अभियान, मृदा व वन संरक्षण के साथ वायु और जल शुद्धिकरण के उपचार, प्लास्टिक उपयोग पाबन्दी, जैविक पद्धति के साथ शुद्ध व पौष्टिक आहार से उत्तम मानव स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी गई।
इस मौके पर संस्था के मानद् सचिव डॉ. केशव बड़ाया ने कहा विकास के साथ दुनियाभर में पर्यावरण को नुकसान पहुंचाया जा रहा है, वन और जंगल नष्ट किए जा रहे है, जिसकी वजह से पूरी दुनिया में प्रदूषण लेवल बढ़ रहा है। बढ़ते प्रदूषण और प्रकृति को होने वाले नुकसान को कम करने के लेकर जागरुकता अभियान चलाने के लिए पर्यावरण दिवस मनाए जा रहे हंै। इस दिन पर्यावरण के प्रति लोगों को प्रकृति को प्रदूषित होने से बचाने की अपील की जा रही है।