जयपुर

राजस्थान में ERCP को लेकर बड़ी खुशखबरी, सीएम भजनलाल ने 4 महीने में ये टारगेट पूरा करने के दिए निर्देश

Rajasthan ERCP Project: राजस्थान में ईआरसीपी के तहत इंट्रास्टेट नदियों का जोड़ने का काम तेज हो गया है। आने वाले दिनों में 3 ​नदियों को 2 बांधों से जोड़ दिया जाएगा।

जयपुरOct 08, 2024 / 08:59 am

Anil Prajapat

Rajasthan News: जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान में पेयजल एवं सिंचाई परियोजनाओं को तय समय पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं। इसमें कोताही बरतने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन के लिए भी चेताया है। सीएम सोमवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में जल संसाधन, इंदिरा गांधी नहर एवं सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने परियोजनाओं के कार्य में अनावश्यक देरी करने वाले ठेकेदारों एवं अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

माही बेसिन की जाखम नदी एवं बांध के अधिशेष जल को जयसमंद बांध से जोड़ने और माही व सोम नदी के अधिशेष जल को जवाई बांध तक लाने की प्रोजेक्ट रिपोर्ट 4 माह में तैयार करने का टारगेट दे दिया। मुख्यमंत्री ने डूंगरी बांध एवं ईसरदा बांध के ऊपरी भाग में फ्लेप निर्माण के लिए भूमि अवाप्ति की कार्रवाई जल्द शुरू करने और प्रभावितों को उचित मुआवजा देने के लिए कहा।
यह भी पढ़ें

Teachers Transfer: राजस्थान में शिक्षकाें को बड़ा झटका, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने ट्रांसफर को लेकर कह दी ये बड़ी बात

नीमराणा एवं जापानी औद्योगिक क्षेत्र को मिलेगा ईआरसीपी का पानी!

पीकेसी-ईआरसीपी परियोजना में नीमराणा एवं घिलोट जापानी औद्योगिक क्षेत्र के लिए जल उपयोगिता के बिंदुओं को शामिल करने के निर्देश दिए। साथ ही निर्देश दिए कि इंदिरा गांधी नहर विभाग की मुख्य नहर पर बने चार प्राकृतिक डिप्रेशन्स को जलाशयों में परिवर्तित से जुड़े प्रोजेक्ट को स्थानीय योजनाओं के आधार पर पीएचईडी के माध्यम से पूरा करें।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, पूर्ववर्ती गहलोत सरकार का ये फैसला पलटा

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में ERCP को लेकर बड़ी खुशखबरी, सीएम भजनलाल ने 4 महीने में ये टारगेट पूरा करने के दिए निर्देश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.