राजस्थान में पिरामल कैपिटल एंड हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड 5 नई शाखाएं खोलने जा रही है।
जयपुर•Jun 02, 2023 / 07:23 pm•
Manish Chaturvedi
पिरामल फाइनेंस करेगी विस्तार, अगले साल तक खोलेगी 5 नई शाखा
जयपुर। राजस्थान में पिरामल कैपिटल एंड हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड 5 नई शाखाएं खोलने जा रही है। पिरामल फाइनेंस के मैनेजिंग डायरेक्टर जयराम श्रीधरन ने बताया कि अभी राजस्थान में 27 शाखाएं है। वित्त वर्ष 2024 के अंत तक राजस्थान में 32 शाखाएं हो जाएगी। कंपनी जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, बीकानेर और झुंझुनू जैसे प्रमुख शहरों में मौजूद है। श्रीधरन ने कहा कि हमारी कंपनी का उद्देश्य बजट का विस्तार करना और देश भर में अपने ग्राहक आधार को आगे बढ़ाना है। हम विशेष रूप से टीयर टू और टीयर थ्री बाजारों में विभिन्न ग्राहकों की सेवा करने पर फोकस करना चाहते हैं। पिरामल फाइनेंस देश के सबसे बड़े एचएफसी में से एक है। जो मध्यम और छोटे शहरों में ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए आवास और एमएसएमई सहित विभिन्न प्रकार के लोन उपलब्ध कराता है। 31 मार्च 2023 तक कंपनी का भारत के 26 राज्य में 404 शाखाओं का नेटवर्क है। अगले 5 वर्षों में 500 से 600 शाखाओं के माध्यम से हजार स्थानों पर अपनी मौजूदगी कायम करना कंपनी का लक्ष्य है। अगले 3 सालों में कंपनी की योजना में होम लोन, बिजनेस लोन, पर्सनल लोन और यूज कार लोन समेत कई मल्टी प्रोडक्ट रिटेल आफरिंग के साथ अपना विस्तार करना कंपनी का लक्ष्य है।
Hindi News / Jaipur / पिरामल फाइनेंस करेगी विस्तार, अगले साल तक खोलेगी 5 नई शाखा